कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आज सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। BJP के सीनियर नेता और पूर्व जनपद सदस्य अक्षय गर्ग की हमलावरों ने चाकू और कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी। यह घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम केशलपुर में सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच हुई।
जानकारी के मुताबिक अक्षय गर्ग PMGSY सड़क निर्माण कार्य के निरीक्षण के लिए साइट पर पहुंचे थे। इसी दौरान काले रंग की कार में सवार होकर आए तीन हमलावरों ने उन पर अचानक ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।
Also read – CG – गरियाबंद में 15 करोड़ की लागत से बनने वाले भव्य इस्कॉन मंदिर का भूमिपूजन सम्पन्न
पुलिस के अनुसार, हमले में अक्षय गर्ग के हाथ, सिर, गर्दन, पेट, पीठ समेत शरीर के कई हिस्सों पर गहरे घाव लगे थे। गंभीर हालत में उन्हें तत्काल कटघोरा के स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वहीं जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी कटघोरा और घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और जांच तेज कर दी गई है।
Also read – जगदलपुर में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का भव्य आयोजन युवाओं को मिला प्रोत्साहन का मंच
प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश को हत्या का कारण माना जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। घटना के बाद से क्षेत्र में शोक, आक्रोश और भय का माहौल है। परिजन, शुभचिंतक और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अस्पताल के बाहर जमा हैं।



