गरियाबंद. वाटरशेड महोत्सव प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-जलग जलग्रहण विकास इकाई 2.0 अंतर्गत जलग्रहण विकास कार्यों में जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से भारत शासन के निर्देशानुसार गत दिवस देवभोग विकासखण्ड के ग्राम झिरीपानी में वाटरशेड महोत्सव का आयोजन किया गया।
वाटरशेड महोत्सव में जनभागीदारी को बढ़ावा
वाटरशेड महोत्सव के दौरान जलग्रहण समिति झिरीपनी में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जनभागीदारी कप 2026 एवं सोशल मीडिया कॉम्पीटीशन की जानकारी परियोजना में कार्यरत श्री महेन्द्र कुमार सिन्हा एवं श्री अविनाश कुमार के द्वारा दिया गया। जल संरक्षण एवं भूमि संरक्षण जलग्रहण विकास कार्यों में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए भूमि संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार, राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेश सरकारों के सहयोग से वाटरशेड महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। वाटरशेड महोत्सव की गतिविधियों में एक सोशल मीडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस सोशल मीडिया प्रतियोगिता में, 12 नवंबर से 31 दिसंबर 2025 तक वाटरशेड विकास घटक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और केन्द्र, राज्य सरकार की किसी भी अन्य वाटरशेड विकास संबंधी योजनाओं के अंतर्गत जल संचयन संरचनाओं चेकडेम, सीमेंट नाला बंड, स्टापडेम, तालाब, डबरी, अर्दन नाला बंड, गली प्लग, लूज बोल्डर चेक, गेबियन संरचना व ट्रेंच इत्यादि और उद्यानिकी कृषि वानिकी वृक्षारोपण जैसे वाटरशेड विकास कार्यों से समुदाय के लिए उनके लाभों को दर्शाते हुए लघु विडियो, रील्स (30-60 सेकण्ड) एवं फोटोग्राफ्स तैयार कर 2025 के साथ अपलोड किया जाना है। विजेताओं का चयन रीच (45 प्रतिशत), इंगेजमेंट (25 प्रतिशत), विषय की प्रासंगिकता (10 प्रतिशत), रचनात्मक व मौलिकता (10 प्रतिशत) तथा दृश्य और तकनीकी गुणवत्ता (10 प्रतिशत) के आधार पर किया जाएगा। जिसमें सर्वश्रेष्ठ रील के लिए 50 हजार और फोटोग्राफ के लिए एक हजार के पुरस्कार दिये जायेंगे। कंटेंट जमा करने के बाद पूर्ण रूप से डीओएलआर के कॉपीराइट के अधीन होगी। जिसका उपयोग विभिन्न प्रचार, शैक्षिक उद्देश्यों के लिए उपयोग की जा सकेगी। जनभागीदारी कप 2026 अंतर्गत जनभागीदारी के माध्यम से किये गये जल सरंक्षण के कार्यों को एवं सोशल मीडिया कॉम्पीटीशन में फेसबुक, इंस्टाग्राम, युट्यूब आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जल एवं मृदा संरक्षण के तैयार रिल्सफोटोग्राफ्स का चयन कर पुरस्कृत किया जायेगा।

वाटरशेड महोत्सव में श्री थबीरो मांझी सरपंच ग्राम पंचायत झिरीपानी, तुलेश्वरी मांझी सरपंच ग्राम पंचायत दहीगांव, पदुलोचन खिरलाल नागेश, सीताराम यादव, सनत कुमार मांझी पूर्व, दुष्यंत कुमार पात्र, विनोद कुमार यादव पैकू राम नायक, गोविन्द मांझी, डमरूधर जुगराज नागेश सचिव, चुन्नी लाल नायक, डमरूधर मांझी, भुवन सिंह मांझी पंच एवं कृषि विभाग से श्री सर्वेयर जगजीवन ध्रुव, श्री रमेश ध्रुव, श्री तुकाराम, श्री सहदेव नाग डब्ल्यू.डी.टी. तथा उद्यानिकी विभाग से श्री रंजीत मोहले ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी एवं सभी माइक्रो वाटरशेड सचिव शामिल रहे।



