Maharashtra Police Raid: महाराष्ट्र के पुणे (Pune) से एक चौंकाने वाली खबर आई है, जिसे सुनकर इनकम टैक्स विभाग भी चौकस हो गया है। पुणे पुलिस की टीम कोंढवा इलाके में एक घर पर छापेमारी करने गई थी, जहां अवैध रूप से देशी शराब बेची जा रही थी। लेकिन जब पुलिस ने घर के अंदर छापा मारा, तो उन्हें ऐसी चीज़ मिली, जिसकी उम्मीद खुद पुलिसकर्मियों ने भी नहीं की थी।
Also read – Ishan Kishan का बड़ा कदम: विजय हजारे ट्रॉफी में कप्तानी छोड़कर टीम से बाहर, BCCI से जुड़ी वजह सामने आई
घर की एक बंद अलमारी में नोटों की कई गड्डियां पाई गईं, जिन्हें गिनने के लिए पुलिस को नोट गिनने वाली मशीन तक मंगवानी पड़ी। यह बड़ी रकम देखकर पुलिस भी हैरान रह गई, और अब इस मामले में इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) भी अलर्ट हो गया है।
क्या है पूरा मामला?
कोंढवा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ‘काकड़े वस्ती’ इलाके में एक घर से अवैध तरीके से देशी और विदेशी शराब का धंधा चलाया जा रहा है. क्राइम ब्रांच की टीम ने जब गुरुवार को इस ठिकाने पर दबिश दी, तो वहां से व्हिस्की, रम और डिब्बों में भरी 70 लीटर शराब बरामद हुई. शुरुआती तलाशी में पुलिस ने करीब 2 लाख रुपये की शराब और 1.41 लाख रुपये नकद बरामद किए, जिससे कुल जब्ती 3,46,950 रुपये हो गई. लेकिन, असली खेल तो अभी बाकी था.(Maharashtra Police Raid)
बेडरूम की अलमारी में छिपाए थे 1 करोड़
पुलिस को शक हुआ कि यह धंधा जितना दिख रहा है, उससे कहीं बड़ा है. जब पुलिस ने आरोपियों के बेडरूम की गहन तलाशी ली, तो वहां रखी एक पुरानी अलमारी पर नजर पड़ी. अलमारी के अलग-अलग खानों (Compartments) की तलाशी ली गई तो पुलिस की आंखें फटी की फटी रह गईं. अलमारी के अंदर नोटों के बंडल ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे. गिनती शुरू हुई तो आंकड़ा 1,00,85,950 रुपये (एक करोड़ से अधिक) तक पहुंच गया. शराब के छोटे से कारोबार के पीछे इतना बड़ा कैश मिलना पुलिस के लिए भी चौंकाने वाला था.(Maharashtra Police Raid)
Maharashtra Police Raid: शराब पकड़ने गई पुलिस, अलमारी में छुपा हुआ नोटों का खजाना देखकर अधिकारी रह गए दंग…गिनते-गिनते फूल गईं सांसें
Also read – Raipur Magneto Mall Case: CCTV फुटेज से हुई उपद्रवियों की पहचान, रायपुर SSP ने कहा – अब होगी कड़ी कार्रवाई
इन लोगों पर गिरी गाज
पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को नामजद किया है. आरोपियों की पहचान अमर कौर (उर्फ मादरीकौर), दिलदार सिंह और देवश्री जुन्नी सिंह के रूप में हुई है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर अवैध शराब बेचकर इतनी बड़ी रकम जमा की गई थी या इसके पीछे कोई और काला धंधा चल रहा है.(Maharashtra Police Raid)




