Chamoli Train Accident : उत्तराखंड के चमोली जिले के पीपलकोटी में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां टिहरी हाइड्रो डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन की टनल में मजदूरों को लाने वाली दो लोको ट्रेनें आपस में टकरा गईं। इस हादसे में 70 मजदूर घायल हो गए हैं। मंगलवार रात लगभग 10 बजे हुआ यह हादसा तब हुआ जब मजदूरों की शिफ्ट चेंज हो रही थी। दोनों ट्रेनों में करीब 108 मजदूर सवार थे। घायल मजदूरों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि हादसे की वजहों की जांच शुरू कर दी गई है।
बता दें कि चमोली में हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के निर्माण के दौरान, टनल बनाने के काम में, लोकल ट्रॉली ट्रांसपोर्टेशन व्यवस्था की वजह से यह घटना हुई है। इस घटना का इंडियन रेलवे से कोई लेना-देना नहीं है। ये इंडियन रेलवे की ट्रेनें नहीं हैं, यह टनल प्रोजेक्ट टीम द्वारा ट्रांसपोर्टेशन के लिए किया गया एक लोकल इंतजाम है। (Chamoli Train Accident)
-1767149101055.webp)
कैसे हुआ हादसा?
शुरुआती जांच में पता चला है कि किसी तकनीकी गड़बड़ी की वजह से एक ट्रेन ने पीछे से दूसरी ट्रेन को टक्कर मार दी। अंधेरे हिस्से में हुई इस टक्कर से अंदर मौजूद मजदूर संभल नहीं पाए और कई लोग ट्रेन के भीतर ही गिर पड़े। टक्कर लगते ही सुरंग के भीतर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मजदूरों को समझ में नहीं आया कि बाहर कैसे निकलें। (Chamoli Train Accident)
Also read – MLA Lakheshwar Baghel: बस्तर में सनसनीखेज घटना… विधायक की पत्नी पर धारदार हथियार से हमला, हाथ और गला काटा
47 मजदूरों का गोपेश्वर जिला अस्पताल में इलाज
सूचना मिलते ही प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के लोग और स्थानीय प्रशासन की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को एंबुलेंस और दूसरी गाड़ियों से गोपेश्वर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टरों का कहना है कि अधिकांश मजदूरों को हल्की चोटें आई हैं जबकि कुछ को गंभीर चोटों के चलते विशेष निगरानी में रखा गया है। 42 घायल मजदूरों का इलाज जिला अस्पताल गोपेश्वर में चल रहा है जबकि 17 मजदूरों को पीपलकोटी के अस्पताल में भर्ती किया गया है। (Chamoli Train Accident)

Chamoli Train Accident: उत्तराखंड के पीपलकोटी में मजदूरों को लाने वाली ट्रेनों की टक्कर, 70 लोग घायल, शिफ्ट चेंज के दौरान हुआ हादसा
Also read – ऑपरेशन निश्चय : 40 किलो ग्राम अवैध गांजा के साथ 04 आरोपी गिरफ्तार
झारखंड, ओडिशा के रहने वाले हैं ज्यादातर मजदूर
हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी गौरव कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचे और वहां भर्ती घायलों का हालचाल जाना तथा डॉक्टरों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए। ज्यादातर मजदूर झारखंड और ओडिशा के रहने वाले हैं। घायल मजदूरों के परिजनों को भी सूचना दी जा रही है। टिहरी हाइड्रो डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन (THDC) का विष्णुगाड़ पीपलकोटी में हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट चल रहा है। इसी प्रोजेक्ट की टनल के अंदर ये हादसा हुआ है। (Chamoli Train Accident)
Also read – Supreme Court का ऐतिहासिक कदम: वकीलों की मौखिक बहस पर पहली बार तय हुई समय सीमा, SOP लागू



