CG Rail News: भारतीय रेलवे ने अगले पाँच वर्षों में देश के 48 प्रमुख शहरों में रेलगाड़ियों की संचालन क्षमता को दोगुना करने की महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है, जिसमें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को भी शामिल किया गया है। इस फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि यह कदम छत्तीसगढ़ के करोड़ों यात्रियों के लिए एक बड़ा तोहफ़ा साबित होगा। उन्होंने बताया कि इससे राज्य की कनेक्टिविटी में सुधार होगा और व्यापार, उद्योग तथा पर्यटन गतिविधियों को एक नई दिशा मिलेगी। (CG Rail News)

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेलवे का व्यापक आधुनिकीकरण हो रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा घोषित इस योजना से छत्तीसगढ़ जैसे उभरते हुए राज्य को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि रायपुर जंक्शन देश के प्रमुख रेल जंक्शनों में से एक है और यहाँ प्रतिदिन लाखों यात्री आवागमन करते हैं। संचालन क्षमता दोगुनी होने से लोगों को अधिक ट्रेनें, बेहतर आवृत्ति तथा कम भीड़भाड़ का लाभ मिलेगा। (CG Rail News)
Also read – Bihar Train Accident: जमुई में बड़ा ट्रेन हादसा… मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, 5 नदी में समाए
मुख्यमंत्री ने कहा कि रायपुर के साथ-साथ अन्य औद्योगिक और वाणिज्यिक नगरों के लिए भी यह योजना अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। रेल संरचना के विस्तार से निवेश, रोजगार और लॉजिस्टिक्स की सुगमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। इससे राज्य की अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार मिलेगी। (CG Rail News)

CG Rail News: छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे नेटवर्क में दोगुनी होगी क्षमता, यात्रियों को मिलेगा सुविधा का लाभ
Also read – Congress CWC Meeting: राहुल गांधी की मनरेगा भविष्यवाणी पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा दावा
रेल मंत्रालय द्वारा जारी जानकारी के अनुसार वर्ष 2030 तक संचालन क्षमता दोगुनी करने के लिए मौजूदा टर्मिनलों पर अतिरिक्त प्लेटफार्म, पिट लाइन एवं स्टेबलिंग लाइन का निर्माण, शहरी क्षेत्र और आसपास नए टर्मिनलों की स्थापना, सिग्नलिंग, यार्ड आधुनिकीकरण और मल्टीट्रैकिंग के माध्यम से अनुभागीय क्षमता में वृद्धि और मेगा कोचिंग कॉम्प्लेक्स एवं आधुनिक रखरखाव सुविधाओं का विकास किया जाएगा। (CG Rail News)



