CG Flight Alert: छत्तीसगढ़ में हवाई यात्रा की सुविधाओं को बड़ा नुकसान हुआ है। रायपुर और जगदलपुर के बीच की फ्लाइट्स अब पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं। तीन एयरलाइन कंपनियों ने कम यात्री संख्या और लगातार घाटे के कारण यह कदम उठाया है। इसके साथ ही, बिलासपुर-अंबिकापुर रूट भी पहले ही ग्राउंड हो चुका था। यह निर्णय यात्रियों की कमी और वित्तीय संकट के कारण लिया गया है, जिससे अब यात्रियों को लंबी यात्रा के लिए तैयार रहना होगा।
अब यात्रियों को फिर से लंबे सफर और सड़क मार्ग पर निर्भरता
राज्य सरकार की हवाई संपर्क योजना को झटका लगा है। अब यात्रियों को फिर से लंबे सफर और सड़क मार्ग पर निर्भर रहना पड़ेगा। रायपुर से जगदलपुर की दूरी करीब 300 किलोमीटर है, जो अब सड़क मार्ग से कई घंटे लगाकर तय करनी पड़ेगी।
CG Flight Alert: छत्तीसगढ़ में हवाई कनेक्टिविटी को तगड़ा झटका, इस रूट की फ्लाइट पूरी तरह बंद
Also read – ISRO का नया रिकॉर्ड: Bluebird Block-2 सैटेलाइट सफलतापूर्वक लॉन्च, जानें मिशन में क्या है खास
हवाई कनेक्टिविटी बंद, यात्रियों और व्यापारियों को नुकसान
इससे यात्रियों, व्यापारियों और पर्यटन को नुकसान होगा, क्योंकि हवाई विकल्प सीमित हो गए। सरकार नए उपायों पर काम कर रही है, जैसे यात्रियों की संख्या बढ़ाने के प्रयास। फिलहाल सड़क मार्ग पर निर्भरता बढ़ेगी।
Also read – ISRO का नया रिकॉर्ड: Bluebird Block-2 सैटेलाइट सफलतापूर्वक लॉन्च, जानें मिशन में क्या है खास



