बीजापुर। छत्तीसगढ़ बीजापुर में नक्सलियों का खूनी खेल जारी है, माओवादियों ने यूपी के एक ठेकेदार को अगवा कर मौत के घात उतार दिया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पहले ठेकेदार के मुंशी को अगवा किया था। जब मुंशी को बचाने ठेकेदार पहुंचा, तो उसकी हत्या कर दी गई। ये पूरा मामला पामेड़ थाना क्षेत्र का है।
खैरागढ़ : एक करोड़ के इनामी शीर्ष नक्सली रामधेर मज्जी सहित 12 का सामूहिक आत्मसमर्पण
ठेकेदार की गला रेतकर हत्या
नक्सलियों के विरोध के बाद भी ठेकेदार इम्तियाज अली ने काम बंद नही किया था। जिसके बाद नक्सलियोें ने पहले जेसीबी मशीन के मुंशी का अपहरण कर लिया था। जिसे छुड़ाने ठेकेदार इम्तियाज अली मुंशी नक्सलियों के पास गया था। जहां नक्सलियों ने ठेकेदार को अगवा करने रास्ते में ही गला रेतकर हत्या कर दी।



