Bilaspur Delhi Trains New Fares: भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए अपनी किराया संरचना को पुनः निर्धारित करते हुए नई संशोधित दरों की घोषणा की है। इसके तहत अब लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के नॉन-एसी और एसी श्रेणियों में प्रति किलोमीटर 1-2 पैसे की बढ़ोतरी की जाएगी। इस वृद्धि से अब बिलासपुर से दिल्ली जैसे लंबी दूरी के सफर में स्लीपर कोच में यात्रियों को करीब 26 रुपए और जनरल कोच में 13 रुपए का अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा। नया किराया दर आज, यानी 26 दिसंबर से लागू हो जाएगा।(Bilaspur Delhi Trains New Fares)
Also read – Raipur Magneto Mall Case: CCTV फुटेज से हुई उपद्रवियों की पहचान, रायपुर SSP ने कहा – अब होगी कड़ी कार्रवाई
स्लीपर और प्रथम श्रेणी साधारण कोच में भी किराए में क्रमिक वृद्धि की गई है। हालांकि, आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट अधिभार और अन्य सहायक शुल्कों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जीएसटी एप्लिकेबिलिटी और फेयर राउंडिग के नियम भी पहले जैसे ही रहेंगे। इसके लिए यात्रियों को अतिरिक्त किराया नहीं देना पड़ेगा। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि नया किराया केवल 26 दिसंबर 2025 या उसके बाद बुक किए गए टिकटों पर ही लागू होगा। पहले से बुक टिकटों पर भविष्य की यात्रा के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। स्टेशनों पर प्रदर्शित किराया सूची भी नए दरों के अनुरूप के अनुसार चस्पा की जाएगी (Bilaspur Delhi Trains New Fares)
Bilaspur Delhi Trains New Fares: बिलासपुर से दिल्ली तक ट्रेन यात्रा हुई महंगी, AC और स्लीपर का किराया बढ़ा; नया रेट आज से लागू
Also read – छत्तीसगढ़ पुष्प खेती : खेतों में अब सिर्फ धान नहीं, फूल भी उगा रहे हैं किसान
रेलवे अफसरों ने बताया कि संशोधित किराया संरचना के तहत 215 किलोमीटर तक की द्वितीय श्रेणी साधारण यात्रा पर कोई वृद्धि नहीं की गई है, जिससे कम दूरी और दैनिक यात्रियों को राहत मिली है। 216 किलोमीटर से 750 किलोमीटर तक की दूरी के लिए किराया 5 रुपए बढ़ाया गया है, जबकि 751 से 1250 किमी पर 10 रुपए, 1251 से 1750 किमी पर 15 रुपए और 1751 से 2250 किमी पर 20 रुपए की बढ़ोतरी चरणबद्ध रूप से लागू होगी।(Bilaspur Delhi Trains New Fares)



