Bihar Train Accident: बिहार के जमुई जिले में शनिवार रात एक बड़ा रेल हादसा हुआ । आसनसोल मंडल के लाहाबोन और सिमुलतला स्टेशनों के बीच सीमेंट से लदी मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना के कारण अप और डाउन दोनों लाइनों पर रेल परिचालन पूरी तरह से बाधित हो गया। हादसे के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया और राहत व बहाली कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है।(Bihar Train Accident)

Also read – Raipur Magneto Mall Case: थाने में घुसकर बजरंग दल ने किया बवाल, 50 कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी
रात 11:25 बजे हुआ हादसा
यह घटना 27 दिसंबर की रात करीब 11:25 बजे हुई. जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी जसीडीह से झाझा की ओर जा रही थी, तभी अचानक तेज आवाज के साथ उसके 10 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा बरुआ नदी पुल के पास हुआ.
Also read – Congress CWC Meeting: राहुल गांधी की मनरेगा भविष्यवाणी पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा दावा
डिब्बे पुल से नीचे गिरे
दुर्घटना में मालगाड़ी के आठ से दस डिब्बे पटरी से उतर गए. इनमें से 5डिब्बे सीधे पुल से नीचे नदी में गिर गए. डिब्बों में बड़ी मात्रा में सीमेंट लदा हुआ था, जो गिरते ही पुल और उसके आसपास बिखर गया. इससे रेल पटरी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.(Bihar Train Accident)

रेल यातायात पूरी तरह बाधित
हादसे के बाद किउल–जसीडीह रेलखंड पर अप और डाउन दोनों लाइनें बंद हो गईं. कई यात्री और मालगाड़ियां अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दी गई हैं. इस वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Bihar Train Accident: जमुई में बड़ा ट्रेन हादसा… मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, 5 नदी में समाए

Also read – CG Online Tax Pay: घर बैठे टैक्स जमा करें… छत्तीसगढ़ के इन नगर पालिकाओं में ऑनलाइन भुगतान की सुविधा शुरू
रेलवे की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही आसनसोल, मधुपुर और झाझा से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (ART) टीमों को मौके पर भेजा गया. रेलवे अधिकारी, रेल पुलिस और आरपीएफ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. पटरी को ठीक करने और परिचालन बहाल करने का काम युद्धस्तर पर जारी है.(Bihar Train Accident)



