Big Road Accident in Uttarakhand: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आई है. भिकियासैंण-विनायक मार्ग पर एक यात्री बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में कई लोगों की जान गई और कई घायल हुए हैं. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और राहत-बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया. (Big Road Accident in Uttarakhand)
Also read – CG B.Sc. Nursing Admission 2025: 10 परसेंटाइल वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा प्रवेश, 31 दिसंबर तक मौका

कहां और कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा भिकियासैंण–विनायक–जालली मोटर मार्ग पर शिलापनी के पास हुआ. बस भिकियासैंण से रामनगर जा रही थी और सुबह करीब 6 बजे द्वाराहाट से निकली थी. रास्ते में बस अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 12 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें भिकियासैंण के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों और घायलों की संख्या को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है. (Big Road Accident in Uttarakhand)
Also read – Breaking news : देवरी में हुए हत्या का खुलासा 24 घण्टे के भीतर 11 आरोपी गिरफ्तार
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और आशंका जताई जा रही है कि बस के अंदर अभी भी कुछ लोग फंसे हो सकते हैं. जिला प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. घटना स्थल जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर है. आपदा अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि राहत-बचाव कार्य में तेजी लाई जा रही है और घायलों को तुरंत इलाज मुहैया कराया जा रहा है. (Big Road Accident in Uttarakhand)
Also read – Mexico Train Derail: मेक्सिको में दर्दनाक ट्रेन हादसा… पटरी से उतरी रेलगाड़ी, 13 की मौत, 98 यात्री घायल

Big Road Accident in Uttarakhand: खाई में गिरी यात्री बस, 7 लोगों की दर्दनाक मौत, 10 से अधिक घायल
पीएमओ ने जताया दुख
पीएमओ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में बस हादसे में हुई जान-माल की हानि बहुत दुखद है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हों: PM नरेंद्र मोदी।” (Big Road Accident in Uttarakhand)



