नई दिल्ली: बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में भारत के विभिन्न इलाकों में विरोध प्रदर्शन जारी हैं।
पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना में विधायक अशोक कीर्तनिया के नेतृत्व में भारत-बांगलादेश सीमा पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और वहां के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।
Also read – Libya Plane Crash in Turkey: तुर्किये में लीबिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त, सैन्य प्रमुख सहित सात लोगों की मौत
साथ ही, उत्तर प्रदेश के सीतापुर में भी हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया और मोहम्मद युनूस का पुतला फूंका। इस दौरान बांग्लादेश सरकार के खिलाफ ‘हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो’ के नारे भी लगाए गए। विरोध प्रदर्शन में महिलाओं ने त्रिशूल और तलवार के साथ हिस्सा लिया और अपनी आवाज़ उठाई।
Also read – Gariaband Band News : गरियाबंद में बंद का असर, बाजार–व्यापार रहे बंद



