
गरियाबंद कलेक्टर मलिक ने किया श्यामनगर में किया टीकाकरण अवलोकन
- गरियाबंदछत्तीसगढ़टीकाकरण
- August 21, 2022
- 708
गरियाबंद 21 अगस्त 2022/ कोविड-19 संक्रमण की बढ़ती रफ्तार एवं शासन द्वारा वर्तमान में 18 से अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण हेतु 30 सितम्बर तक निशुल्क प्रिकॉशन डोज लगाये जाने हेतु आदेश को ध्यान में रखते हुए यथाशीघ्र जिले के समस्त पात्र हितग्राहियांे को शत् प्रतिशत टीकाकरण प्रथम , द्वितीय एवं प्रिकॉशन डोज किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा 21 अगस्त रविवार को जिले में कोविड टीकाकरण महाअभियान चलाया गया । आज समस्त पात्र हितग्राहियों को टीकाकरण करने हेतु गांव, नगरीय निकाय, राशन दुकानों में टीकाकरण केम्प लगाया गया।
। इस अभियान को सफल बनाने हेतु कलेक्टर श्री प्रभात मलिक द्वारा स्वयं श्याम नगर में भ्रमण कर टीकाकरण का मुआयना किया और पात्र लोगों को प्रोत्साहित किया। सीएमएचओ डा एन आर नवरत्न ने बताया कि शाम 4 बजे तक 16 हजार 436 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है ।वहीं रात 8 बजे तक लगभग 20 हजार लोगों को टीकाकृत किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक फिंगेश्वर विकासखण्ड में 3960 ,गरियाबन्द में 403 ,देवभोग में 1633,मैनपुर में 2492 और छुरा में 3253 लोगो लोगों को टीका लगाया गया है।
ज्ञात है कि अभियान को सफल बनाने विभागों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। जिसके अंतर्गत पुलिस, पंचायत, राजस्व, महिला एवं बाल विकास , स्कूल शिक्षा, सर्व विभाग प्रमुख, वन विभाग, खाद्य विभाग, मितानिन कार्यक्रम, नगर पालिका, नगर पंचायत,आदिम जाति कल्याण विभाग,कृषि विभाग, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड, नेहरू युवा केन्द्र, रेडक्रास, एनजीओ, एनआरएलएम, एसआरएलएम एवं स्वास्थ्य विभाग शामिल है। कलेक्टर ने समस्त विभाग प्रमुखों को अपने अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारी को कोविड टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित करने एवं टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।