
गरियाबंद पुलिस में पदस्थ आरक्षक अखिलेश वैष्णव को मिला चतुर्थ पंडित शंभूनाथ मिश्र शिखर सम्मान 2022
- गरियाबंदछत्तीसगढ़सम्मान
- July 30, 2022
- 595
गरियाबंद – दिनांक 29 जुलाई 2022 को वृंदावन हॉल सिविल लाइन रायपुर में आयोजित चतुर्थ पंडित शंभूनाथ मिश्र शिखर सम्मान 2022 में पत्रकारिता, खेल, कला, पुलिस, समाज सेवा, चिकित्सा, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सम्मानित किया गया।
सम्मान के क्रम में गरियाबंद जिले के आरक्षक अखिलेश वैष्णव को भी इस सम्मान में सम्मानित किया गया है बता दें अखिलेश वैष्णव गरियाबंद जिले के थाना पहले खंड में पदस्थ हैं जो अब तक 30 से अधिक बार रक्तदान कर लोगों को नया जीवन दिया है इसके साथ ही साथ वह वृक्षारोपण के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय काम कर रहे हैं उन्होंने अपने घर में अब तक सैकड़ों बरगद के पौधे रोपित किए हैं । जिन्हें जरूरतमंद लोगों को वितरण कर देते हैं।अखिलेश वैष्णव पुलिस विभाग में अपने कर्तव्य निर्वहन के साथ ही साथ समाज सेवा के लिए भी समय निकाल कर लोगों की मदद करने में पीछे नहीं रहते।
गरियाबंद पुलिस कप्तान श्री जे.आर. ठाकुर के द्वारा इस सम्मान के लिए आरक्षक अखिलेश वैष्णव को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दिए, साथ ही पुलिस विभाग में पदस्थ लोगों को भी प्रेरणा लेने की सलाह दी।