छुरा : नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने  वाला गया जेल

छुरा : नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला गया जेल

गरियाबंद – मामला थाना छुरा का है जहां आज दिनांक 27.07.2022 को छुरा क्षेत्र में निवासरत् प्रार्थी द्वारा अपनी नाबालिक लड़की को आरोपी अमित तिवारी पिता नारद तिवारी ग्राम आवासपारा छुरा के द्वारा अपहरण कर ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने की लिखित
शिकायत थाना छुरा में पेश करने पर थाना प्रभारी छुरा द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्परता पूर्वक वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 95 / 2022 धारा 363,
366क, 376(2)(ढ). 376 ( 3 ) भादवि0, 4.6 पॉक्सो एक्ट दर्ज कर आरोपी की पतासाजी हेतु टीम तैयार कर उसके सकुनत पर रवाना किया गया था। जहां पुलिस कप्तान श्री जे०आर०
ठाकुर दिशा-निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रेश सिंह ठाकुर, उपपुलिस अधीक्षक
सुश्री निशा सिन्हा के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री पुष्पेन्द्र नायक के
पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी छुरा की रणनीति से अपराध कायनी के एक घंटे के भीतर ही
छुरा पुलिस टीम द्वारा आरोपी अमित तिवारी को उसके सकुनत से घेराबंदी कर हिरासत में लेकर
थाना छुरा लाया गया। थाना में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते
हुए नाबालिक पीड़िता को भगाकर अपने घर लेजाकर शारीरिक दुष्कर्म करना बताया। जिससे आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छुरा के नेतृत्व में पुलिस टीम उपनिरीक्षक सचिन
गुमास्ता, सउनि० नीलूराम दीवान, प्रधान आरक्षक तुलाराम साहू, आरक्षक डेकेश्वर सोनी, नरेन्द्र
साहू, महिला नगर सैनिक पुजा चंद्राकर, भारती ध्रुव की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी
अमित तिवारी पिता नारद तिवारी उम्र 20 वर्ष साकिन आवासपारा छुरा थाना छुरा जिला गरियाबंद (छ0ग0 )

Related post

ग्राम हीराबतर में आज श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का आयोजन का तीसरा दिन

ग्राम हीराबतर में आज श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का…

गरियाबंद – छुरा विकास खंड के ग्राम हीराबतर में नौ दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया गया है। जिसमें…
मां लक्ष्मी पूजा उत्सव में शामिल हुए लोकेन्द्र सिंह कोमर्रा ने क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना

मां लक्ष्मी पूजा उत्सव में शामिल हुए लोकेन्द्र सिंह…

गरियाबंद – बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महुलकोट एवं करचिया में आयोजित माँ महालक्ष्मी पूजा कार्यक्रम में अखिल भारतीय गोड़वाना गोड़…
नरेंद्र देवांगन जिला अधिवक्ता संघ का  पुनः अध्यक्ष बने

नरेंद्र देवांगन जिला अधिवक्ता संघ का पुनः अध्यक्ष बने

गरियाबंद । गरियाबंद जिला अधिवक्ता संघ में नरेन्द्र देवांगन अधिवक्ता को पुनः सर्व सम्मति से अधिवक्ता संघ का अध्यक्ष चुना गया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *