
आमागांव एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दर्रीपारा मे वृक्षारोपण किया गया
- गरियाबंदछत्तीसगढ़
- July 20, 2022
- 482
दर्रीपारा। वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम के तहत एनआईडब्लूसीवायडी गरियाबंद एचडीएफसी बैंक परिवर्तन एचआरडीपी के द्वारा चयनित ग्राम पंचायत खरता के आश्रित ग्राम आमारोड़ा मे बुधवार क़ो ग्राम के स्कुल मैदान, सड़क किनारे, तालाब के मेड़ मे तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दर्रीपारा के मैदान में फलदार,छायादार वनीय पौधों का वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत खरता सरपंच बिसनाथ ध्रुव उपस्थित थे। इस मौके पर सरपंच बिसनाथ ध्रुव ने पौधा रोपण के महत्त्व व पर्यावरण संतुलन के लिए प्रत्येक घर से एक पौधा फलदार या छायादार क़ो लगाने व उनका देखभाल करने के लिए उपस्थित सभी लोगों क़ो प्रेरित किया।पर्यावरण कि सुरक्षा क़ो देखते हुए इस वृक्षारोपण अभियान में वन विभाग द्वारा नीम, अशोका,मुनगा, बुहार भाजी, पपीता, कटहल, आम,सीसम, सीताफल, अमरुद, जामुन, मोगनी पौधे का निशुल्क सहयोग प्रदान किया।इस वृक्षारोपण अभियान क़ो सफल बनाने के लिए सभी ग्रामवासियों क़ो एक एक पौधा वितरण कर उनके घरों में जाकर तथा स्कुल प्रांगण व पड़त वन भूमि में वृक्षारोपण किया गया।कार्यक्रम क़ो सफल बनाने में सरपंच, पंच,ग्राम विकास समिति, एचडीएफसी बैंक परिवर्तन एचआरडीपी लाभार्थी, ग्राम के ग्रामीण, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक गण एवं वृक्षारोपण समूह आदि का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।इस अवसर पर प्रमुख रूप से एचडीएफसी बैंक परिवर्तन के कार्यकर्त्ता गुलशन साहू,ग्राम पंचायत खरता सरपंच बिसनाथ ध्रुव, उपसरपंच कविलास ध्रुव, पंच कलेन्द्री बाई, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ओम बाई ध्रुव, रागनी बाई, हिरा बाई, अंजली बाई, पुनीत, लोमेश कुमार सोरी, श्याम कुमार यादव,खाम सिँह, चुम्मन लाल, उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय दर्रीपारा के शिक्षक ड़ी के ठाकुर, सुश्री मिन्ति मिंज, ओपी ध्रुव,एम के ठाकुर स्कूली छात्र छात्राओं सहित बड़ी संख्या मे ग्रामवासी उपस्थित थे।