
प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने रेडी टू ईट का चखकर किया क्वालिटी टेस्ट
- गरियाबंदछत्तीसगढ़
- July 19, 2022
- 788
गरियाबन्द 19 .07 .2022//जिले के प्रभारी मंन्त्री एवं खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आज विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान रेडी टू ईट का चखकर क्वालिटी टेस्ट किया। बैठक में मौजूद राजिम विधायक श्री अमितेश शुक्ल ने भी स्वाद लिया। मंन्त्री श्री भगत के निर्देश पर कलेक्टर प्रभात मलिक, पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर सहित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू व जनप्रतिनिधियों ने भी रेडी टू ईट का स्वाद लिया। दरअसल में आज महिला एवं बाल विकास विभाग के समीक्षा के दौरान वे रेडी टू ईट की क्वालिटी के सम्बंध में जानकारी ले रहे थे। उन्होंने कहा कि क्वालिटी मेंटेन होना चाहिए। अधिकारी समय समय पर चखकर देखे।
महिला बाल विकास विभाग के समीक्षा के दौरान कार्यक्रम अधिकारी अशोक पांडेय ने बताया कि जिले के 47 सेक्टर में 1460 आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी टू ईट का वितरण किया जा रहा है। रेडी टू ईट का निर्माण छतीसगढ़ राज्य बीज निगम द्वारा किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने केंद्रों में महिला स्वय समूह द्वारा किये जाने के निर्देश दिए हैं।