कांग्रेस संगठन ने दी बड़ी जिम्मेदारी, हरमेश बने बस्तर संभाग के प्रभारी…….

कांग्रेस संगठन ने दी बड़ी जिम्मेदारी, हरमेश बने बस्तर संभाग के प्रभारी…….

Listen to this article

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के मुख्य संरक्षण, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्री पी एल पुनिया जी के मार्गदर्शन एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन द्वारा सभी संभागो की कार्यकारिणी घोषित की गयी है। गरियाबंद जिले से प्रदेश महामंत्री के पद पर कार्यरत हरमेश चावड़ा को संगठन ने बड़ी जवाबदारी देते हुवे उन्हें बस्तर संभाग का प्रभारी नियुक्त किया है । सभी प्रभारी अपने अपने संभाग के सभी जिलों मे “कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान’ का आयोजन करेंगे । उक्त सम्मान समारोह 29 अगस्त को खेल दिवस ध्यानचंद जयंती के अवसर पर आयोजित होना है ।
संगठन से मिली इस महती जिम्मेदारी के लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी,पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव जी, कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी, प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं राजिम विधायक श्री अमितेश शुक्ल जी, संगठन प्रभारी श्री अमरजीत छाबडा मोर्चा प्रभारी श्रीमती शकुन डहरिया एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रवीण जैन जी का आभार व्यक्त किया है ।
श्री चावड़ा ने संगठन से मिली जिम्मेदारी पर कहा की वे पूरे प्रदेश मे खेल एवं खिलाडियों सर्वागीण विकास के लिए हमेशा अपनी ओर से श्रेष्ठ प्रयास करते रहेंगे । उनका लक्ष्य होगा की हर जिले से खिलाडी अपने लगन एवं कौशल से राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय पटल पर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करे
उनके इस नियुक्ति पर जिलाध्यक्ष भावसिंह साहू,वरिष्ठ कांग्रेसी नरेंद्र देवागन, जनक ध्रुव, संजय नेताम,बैशाखुराम साहू, मनोज कंदोई, युगल पांडेय, हाफिज खान, मोहम्मद अकरम खान, केशु सिन्हा, सौरभ देवांगन, अमित मिरी,संदीप सरकार,गौरव शुक्ला, रूपेश साहू, दिलीप सिन्हा, प्रेम सोनवानि,वीरू यादव, रामकुमार गोस्वामी, ओमप्रकाश बन्छोर,विकास तिवारी ,गिरीश रजानी,सुनील तिवारी, कमलेश यदु,अवधेश प्रधान, सलीम मेमन,आकाश दीक्षित,रितेश दीक्षित,मोनु दीक्षित, रित्तिक सिन्हा, वेदराम सिन्हा,महेंद्र राजपूत, रमेश मेश्राम,पुन्नूलाल कुटारे ,सेवा गुप्ता ,हरीश ठक्कर, भरत वखारिया रामकुमार वर्मा, डॉ उस्मान, जुली मेमन,गौरव पटेल, मनीष ध्रुव,राकेश गुप्ता, अमृत पटेल, जुलि मेमन, महिला कांग्रेस से जिलाध्यक्ष पद्मा दुबे, लक्ष्मी साहू,रोशनी गोस्वामी, पुष्पा साहू, मधुबाला रात्रे, प्रभा जैन, राजकुमारी सोनी,प्रतिभा पटेल,ललिता सिन्हा, श्रधा राजपूत, ममता फुलझले,पद्मा साहू,लता यादव,अमित साहू, राजू मेश्राम, गेंदलाल सिन्हा, मक्कु दीक्षित, अब्दुल सम्मद खां शैलेंद्र दीक्षित, अफजल खान, रेवा ओगरे,रवि बन्छोर, प्रवीण बोम्बोडे, राजेश साहू, वीरेंद्र सेन, मुकेश रामटेके, योगेश बघेल,सुखचंद बेसरा, शफीक खां,बंटी सिन्हा, लव पांडे, कुश् पांडे, देवाशीष यदु, उपेंद्र शर्मा, राजेश यादव, जाकिर खान, बिट्टु देवांगन, सुरेश मानिकपुरी, अवध यादव, चंदभूषण चौहान, नेपाल यादव,सहित सभी कांग्रेसजनो ने बधाई दी है ।

Related post

ग्राम हीराबतर में आज श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का आयोजन का तीसरा दिन

ग्राम हीराबतर में आज श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का…

Listen to this article गरियाबंद – छुरा विकास खंड के ग्राम हीराबतर में नौ दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का आयोजन…
मां लक्ष्मी पूजा उत्सव में शामिल हुए लोकेन्द्र सिंह कोमर्रा ने क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना

मां लक्ष्मी पूजा उत्सव में शामिल हुए लोकेन्द्र सिंह…

Listen to this article गरियाबंद – बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महुलकोट एवं करचिया में आयोजित माँ महालक्ष्मी पूजा कार्यक्रम में…
नरेंद्र देवांगन जिला अधिवक्ता संघ का  पुनः अध्यक्ष बने

नरेंद्र देवांगन जिला अधिवक्ता संघ का पुनः अध्यक्ष बने

Listen to this article गरियाबंद । गरियाबंद जिला अधिवक्ता संघ में नरेन्द्र देवांगन अधिवक्ता को पुनः सर्व सम्मति से अधिवक्ता संघ…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *