बड़ी खबर : जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद ने विकास खण्ड फिंगेश्वर के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया

बड़ी खबर : जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद ने विकास खण्ड फिंगेश्वर के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया


गरियाबंद : आज शनिवार 18 जून को शिक्षा सत्र के तृतीय दिवस जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर ने विकास खंड फिंगेश्वर के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण कर बच्चों के शैक्षणिक स्तर को परखा,पूर्व माध्यमिक शाला जेन्जरा,पूर्व माध्यमिक शाला ,प्राथमिक शाला मुड़ तराई का निरीक्षण किया,पाठ्यपुस्तक ,गणवेश, मध्यान्ह भोजन, बागवानी ,साफ सफाई का निरीक्षण कर शिक्षकों के अच्छे प्रयास हेतु सराहना किया।ततपश्चात निरीक्षण हेतु शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी (लोहरसी)पहुँचे कक्षा पांचवी के बच्चों को दस हजार तक के संख्या ज्ञान का प्रश्न पूछा जिसे बच्चों ने सहजता पूवर्क जवाब दिया ,हिंदी के पाठ 24 बाबा अंबेडकर को बच्चों द्वारा पठन करवाकर देखा, बच्चे बिना अटके पाठ को सरलता के साथ पढ़े, फिर जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने नाम के वर्ण माला को बच्चों से लिखवा कर अपना नाम पूछा तो सभी बच्चों ने करमन खटकर बोल कर जोरदार बुलन्द आवाज के साथ बताया,कक्षा तीसरी के बच्चों को तीन अंकीय संख्याओ पर उँगली रखकर पूछा तो बच्चों ने सहजता के साथ उत्तर दिया जैसे 175,159,150 आदि,उत्तर देने वाले सभी बच्चों को कलम भेट कर जिला शिक्षा अधिकारी ने समान्नित कर प्रोत्साहित किया। निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, गणवेश,गरम मध्यान्ह भोजन ,बच्चों के उपस्थिति के सम्बंध में जानकारी लिया,गरम मध्यान्ह भोजन में आज आलू चना की सब्जी,दाल अचार बच्चों को दिया गया ,जिसे चख कर भोजन की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया।साथ ही स्मार्ट क्लॉस रूम,पुस्तकालय,शुद्ध पेय जल आरो वाटर कक्ष का सरपंच मोहन लाल साहू के साथ निरीक्षण कर उपलब्ध सभी अच्छा व्यवस्था के लिए सभी शिक्षकों एवं शाला प्रबंधन समिति ,सरपंच को शाबासी दी। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर के साथ सभी कक्षो में प्रभारी प्रधान पाठक भागचंद चतुर्वेदी, शिक्षक लालजी सिन्हा, प्रदीप कुमार साहू,टीकू राम ध्रुव,रेखराम निषाद उपस्थित रहे।

Related post

जल जीवन मिशन योजना: पानी टंकी में पड़ी दरारें, फटा हुआ पाइप, मोटर पंप कम एचपी के, पेयजल समस्या, निरीक्षण में पहुंचे अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि

जल जीवन मिशन योजना: पानी टंकी में पड़ी दरारें,…

  फिंगेश्वर। गरियाबंद जिले में जल जीवन मिशन योजना जोरों पर विगत दिनों ग्राम पंचायत पेंड्रा में पेयजल समस्या को लेकर…
मनोरम दृश्य चिंगरापगार जलप्रपात: रिमझिम बारिश में कलेक्टर, एसपी जलप्रपात स्थल का किया औचक निरीक्षण ,110 फीट की ऊंचाई से गिरता झरना

मनोरम दृश्य चिंगरापगार जलप्रपात: रिमझिम बारिश में कलेक्टर, एसपी जलप्रपात…

  मनोरम दृश्य से परिपूर्ण लगभग 110 फीट की ऊंचाई से गिरता है चिंगरापगार जलप्रपात मनोरम दृश्य चिंगरापगार जलप्रपात: गरियाबंद प्राकृतिक…
गरियाबंद जिले में कालाबाजारी, मुनाफाखोरी रोकने बीज, उर्वरक तथा कीटनाशक दुकानों का किया औचक निरीक्षण

गरियाबंद जिले में कालाबाजारी, मुनाफाखोरी रोकने बीज, उर्वरक तथा…

गरियाबंद। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने जिलें में बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक के अवैध परिवहन, कालाबाजारी, मुनाफाखोरी रोकने तथा शासन द्वारा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *