बड़ी खबर : भीषण सड़क हादसे में 5 लोग घायल 2 की स्थिति गंभीर 1 की मौत एनएच 130 ध्रुवा गुड़ी के समीप हुआ हादसा
- गरियाबंदछत्तीसगढ़हादसा
- June 7, 2022
- 1076
मैनपुर ब्लॉक के धुरवागुड़ी के समीप आज सुबह लगभग 10:00 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है मैनपुर से धुर्वागुड़ी की ओर आ रहे हैं अध्यात्मिक संस्थान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय व राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के पूरे साथी आ रहे थे वही धुरवागुड़ी नाले के समीप विपरीत दिशा से आ रही पिकअप क्रमांक cg04 mh7750अनियंत्रित होकर बाइक सवारों के ऊपर जा पलटी जिससे बाइक सवार तीन व्यक्ति पिकअप के नीचे ही दबे हुए थे जिसे राहगीरों और ग्रामीणों के मदद से पिकअप से बाहर निकाला गया और प्राथमिक इलाज हेतु निजी वाहन से मैनपुर भेजा गया वहीं वहीं दो अन्य व्यक्तियों को एंबुलेंस के माध्यम से मैनपुर अस्पताल की ओर रवाना किया गया है वही सूत्रों से पता चला कि अस्पताल ले जाते हुए एक व्यक्ति की मौत हो गई है