जलजीवन मिशन : युवाओं को सिखाया जल का संरक्षण करना

जलजीवन मिशन : युवाओं को सिखाया जल का संरक्षण करना

Listen to this article

गरियाबंद : तहसील मुख्यालय देवभोग जनपद पंचायत सभाकक्ष में 26.5.22 को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत विकासखण्ड विभिन्न ग्राम पंचायतों के 6-6 युवाओं को ग्राम पंचायतो मे संचालित नलजल योजना के संचालन, पंप ऑपरेटर, प्लम्बर, ईलेक्ट्रशियन एवं हेल्फर के कार्यों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य | युवाओं में कौशल विकास करना तथा गांव मे संचालित किए जा रहे नलजल योजना का क्रियान्वयन तथा रखरखाव के संबंध मे उन्हें संपूर्ण जानकारी देना था। कभी- कभी छोटी – छोटी तकनीकी खराबी पर वह स्वयं अपने स्तर पर ठीक कर सके

उसका सुधार कार्य कर सके इसका भी प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग देवभोग के के अनुविभागीय अधिकारी अरुण भार्गव, द्वारा सभी प्रशिक्षार्णियो को नलजल योजना तथा उनके क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उपयोग में आने वाले टूल्स एवं पार्टस के बारे मे बताया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम मे देवभोग एसडीएम टी .आर. देवांगन, एम. एल. मंडावी के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी ने प्रशिक्षण में पहुंचे सभी लोगों से अपील किय कि अपने गांव या आसपास क्षेत्र में जहां भी हैंडपंप खराब होने की जानकारी मिलती है तत्काल सूचना दें। 12 घंटे के भीतर हैंडपंप का सुधार किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यशाला में पीएचई एसडीओ वी. एन. भार्गव, सब इंजीनियर बूढ़ान सिदार,पवित्रा वर्मा, आकांक्षा पात्रा, किशन साहू,

Related post

ग्राम हीराबतर में आज श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का आयोजन का तीसरा दिन

ग्राम हीराबतर में आज श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का…

Listen to this article गरियाबंद – छुरा विकास खंड के ग्राम हीराबतर में नौ दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का आयोजन…
मां लक्ष्मी पूजा उत्सव में शामिल हुए लोकेन्द्र सिंह कोमर्रा ने क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना

मां लक्ष्मी पूजा उत्सव में शामिल हुए लोकेन्द्र सिंह…

Listen to this article गरियाबंद – बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महुलकोट एवं करचिया में आयोजित माँ महालक्ष्मी पूजा कार्यक्रम में…
नरेंद्र देवांगन जिला अधिवक्ता संघ का  पुनः अध्यक्ष बने

नरेंद्र देवांगन जिला अधिवक्ता संघ का पुनः अध्यक्ष बने

Listen to this article गरियाबंद । गरियाबंद जिला अधिवक्ता संघ में नरेन्द्र देवांगन अधिवक्ता को पुनः सर्व सम्मति से अधिवक्ता संघ…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *