विराट की वीरता, शमी की सनसनी, हार्दिक पांड्या और राहुल का जोश ,सेमीफाइनल में लहराया भारत का परचम, गरियाबंद में जश्न का तूफान

 

टीम इंडिया की जीत से गूंजा तिरंगा चौक, ढोल-नगाड़ों संग फैंस ने किया जश्न, 2023 का हिसाब चुकता, अब चैंपियंस ट्रॉफी भी हमारी, गरियाबंद में फाइनल का बेसब्री से इंतजार

 

गरियाबंद। चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत के बाद गरियाबंद में जश्न की लहर दौड़ गई। तिरंगा चौक पर फैंस ने जमकर ढोल नगाड़ों के साथ नाच-गाना किया, मिठाइयां बांटी और आतिशबाजी कर खुशी मनाई। भारत माता के जयकारों से पूरा शहर गूंज उठा।

टीम इंडिया ने लिया बदला, अब ट्रॉफी हमारी होगी – अजय रोहरा ‘अज्जू

जश्न में शामिल क्रिकेट प्रेमी अजय रोहरा ‘अज्जू’ ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा,
भारत ने 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला शानदार तरीके से लिया है। विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह रन चेज के बादशाह हैं। इस टीम की जिद और जुनून ही इसे चैंपियन बनाएगा।

भारत की ऐतिहासिक जीत, अब फाइनल में भी लहराएगा तिरंगा – सुमित पारख

 

मंडल अध्यक्ष सुमित पारख ने जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही है और अब फाइनल भी हमारा ही होगा। विराट कोहली, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या ने इस मैच में गजब का प्रदर्शन किया। यह जीत सिर्फ एक मैच की नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट के दबदबे की पहचान है। फाइनल में जीत के बाद गरियाबंद फिर से जश्न में डूबेगा।

 

विराट की धाकड़ पारी, गेंदबाजों ने दिखाया दम

सेमीफाइनल में विराट कोहली (84 रन) ने टीम इंडिया की जीत की नींव रखी। श्रेयस अय्यर (91), अक्षर पटेल (44) और केएल राहुल (42 नाबाद) ने शानदार साझेदारियां निभाईं। आखिर में हार्दिक पंड्या ने ताबड़तोड़ 28 रन बनाकर भारत को 4 विकेट से जीत दिलाई।

गेंदबाजों ने भी किया कमाल

मोहम्मद शमी ने 3 विकेट, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 265 रनों पर ऑलआउट कर दिया।

गरियाबंद में मना जश्न, फाइनल का बेसब्री से इंतजार

जश्न में शामिल रिखी राम यादव, सागर मायनी, पप्पू ठाकुर, युगल स्मादरिया, अमित बखरिया, प्रतीक ठाकुर, नादिर खान और योगेश देवांगन समेत सैकड़ों क्रिकेट प्रेमियों ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी। सभी का कहना है कि फाइनल में भारत की जीत के बाद गरियाबंद में इससे भी बड़ा जश्न होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page