
अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्रवाई शराब माफियाओं में मची खलबली
- MahasamundChhattisgarh
- January 22, 2025
- 219
शराब माफियाओं में मची खलबली
महासमुन्द। जिला पुलिस द्वारा आचार संहिता लागू होने के बाद शराब के अवैध कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है 24 घंटे में ही 55 प्रकरण दर्ज कर 55 लोगों पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है बड़ी कार्रवाई बसना थाना क्षेत्र में की गई है। जहां ग्राम अखराभांठा में कोख सिंह और गणेश बारीक नामक आरोपियों के कब्जे से 250 लीटर अवैध हाथभट्ठी निर्मित अवैध महुआ शराब बरामद किया गया है।
जप्त महुआ शराब की कीमत 50 हजार रुपए आंकी गई है, आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया है। शराब के अवैध कारोबार में महासमुंद थाना क्षेत्र में 10, तुमगांव थाना क्षेत्र में 9, कोमाखान में 7, बागबाहरा पिथौरा में 6-6 , बसना सांकरा में 3-3 सरायपाली थाना क्षेत्र में 5 प्रकरण दर्ज किया गया है। बता दें कि निकाय चुनाव और त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध कारोबार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है जिससे अवैधानिक गतिविधियों में लिप्त लोगों में हड़कंप है।