हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया की एक नई पहल
- RaipurChhattisgarh
- November 13, 2024
- 213
रायपुर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 व निपुण भारत मिशन के तहत FLN के माध्यम से सहयोग करने हेतु छत्तीसगढ़ में शाला से बाहर बच्चों के लिए लगातार शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने का कदम नो चाइल्ड लेफ्ट बिहाइंड मिशन -2030 के अंतर्गत कार्य कर रही है,और वर्तमान में आउट ऑफ़ स्कूल चिल्ड्रन और रेगुलर बच्चों के साथ शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार लाने हेतु कार्य कर रही है,जिसमें लर्निंग एनहैंसमेंट में सीखने की क्षमता में वृद्धि करने के लिए प्राथमिक शालाओं में रायपुर जिले के धरसीवा ब्लॉक में कार्य कर रही है जिसमें कुछ चुने हुए स्कूलों में 36 स्कूल शामिल है। जिसमें सबसे पहले बच्चों का बेसलाइन मूल्यांकन लिया जा रहा है। उसके पश्चात् बच्चों को उनके स्तर के अनुसार कदम प्लस कक्षा की पुस्तक दी गई। और बच्चों को कक्षा के अनुरूप उनकी दक्षताओं को विभिंन गतिविधि आधारित शिक्षण के माध्यम से पढाई कराई जाएगी।
आज इस अवसर में शासकीय प्राथमिक शाला उद्योगनगरी (बीरगांव) में बच्चों को प्रधान पाठक पुनीत कुमार सोनवानी व शिक्षकों तथा हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया की ओर से रीसोर्स पर्सन के रूप में दानी राम साहू की उपस्तिथि में कदम प्लस पुस्तकों का वितरित किया गया। उसके पश्चात प्रधान पाठक द्वारा बच्चों के सीखने के प्रति कक्षा में विभिंन गतिविधि आधारित शिक्षण व नई -नई तकनीक के माध्यम से सीखने को प्रेरित किया गया।