![समावेशी शिक्षा अंतर्गत प्रधान शैक्षिक प्रशासकों माता-पिता/अभिभावकों का अभिमुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन](https://khabarbharat36.com/wp-content/uploads/2024/11/समावेशी-शिक्षा.jpg)
समावेशी शिक्षा अंतर्गत प्रधान शैक्षिक प्रशासकों माता-पिता/अभिभावकों का अभिमुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन
- GariyabandChhattisgarh
- November 13, 2024
- 121
गरियाबंद। समावेशी शिक्षा अंतर्गत प्रधान शैक्षिक प्रशासकों माता-पिता/अभिभावकों का अभिमुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन जिला स्तर पर दिनांक 13.11.2024 से 14.11.2024 (दो दिवस) आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण में प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रमुख (जहाँ शिशु अध्ययनरत हैं) तथा बच्चों के पालक/अभिभावक को शामिल किया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत, जिला मिशन समन्वयक के. एस.नायक, सहायक कार्यक्रम समन्वयक समग्री शिक्षा योगेश कुमार पटेल, सहायक कार्यक्रम समन्वयक विल्सन पी थॉमस बी.आर.एस.आई.सी. तेजेश कुमार शर्मा और संकुलस्टार्ट समन्वयक प्रशांत डबली,अनूप कुमार महाडिक और संत कुमार मैसवाडे ने प्रवेश प्रशिक्षण कार्य शुरू किया।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स का कार्य जिले के पांचवे विकासखंड के वी आर पी दिलीप भारती, यूनिटी रात्रे तुलजा ध्रुव, दिव्या गोस्वामी, लिंगराज चाहदे एवं स्पीच थायरेपिस्ट डॉ.राधिया साहू द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।