अवैध शराब के अलग-अलग 05 प्रकरणों में कुल 32 लीटर शराब जप्त
- GariabandChhattisgarh
- July 31, 2024
- 1189
गरियाबंद। नशे के विरूद्ध एक विशेष अभियान नया सवेरा के तहत गरियाबंद पुलिस कप्तान अमित तुकाराम काम्बले के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, हीरा, गांजा, नशीली पदार्थो के उपर कार्यवाही करने के संबंध में निर्देश प्राप्त हुआ था। दिये गये निर्देश को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र चंद्राकर एवं एस.डी.ओ.पी. गरियाबंद सुश्री निशा के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मुखबीर सक्रिय किये थे।
प्राप्त निर्देश के परिपालन में आज थाना छुरा, फिंगेश्वर, पांडुका के 04 अलग-अलग प्रकरणों में कुल 32 लीटर 110 ग्राम कच्ची महुआ एवं देशी प्लेन शराब के साथ 05 आरोपियोें के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही क्रम में थाना छुरा से 34(2) एवं 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कुल 12 लीटर 500 ग्राम अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ 02 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है। थाना फिंगेश्वर से 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कुल 05 लीटर 760 ग्राम अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ 01 आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। थाना पाण्डुका में 34(2) आबकारी एक्ट के तहत 02 प्रकरण में कुल 13 लीटर 860 ग्राम अवैध देशी मदिरा प्लेन के साथ 01 आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
जिले में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही आगे भी जारी रहेगा।
नाम आरोपी
(1) संतराम कमार पिता स्व बिरझु कमार उम्र 22 वर्ष निवासी मुड़ागांव थाना छुरा जिला गरियाबंद
(2) रामेश्वर ध्रुव पिता डेहराम ध्रुव उम्र 25 वर्ष निवासी द्वरतरा थाना छुरा जिला गरियाबंद
(3) खौलत राम साहू पिता खोरबाहरा राम उम्र 40 वर्ष निवासी
(4) मोहन कुमार डहरिया पिता परदेशी राम उम्र 30 वर्ष निवासी पण्डरीतराई थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद
05) चंद्रहास पुरी गोस्वामी पिता ताम्रध्वज गोस्वामी उम्र 56 वर्ष निवासी भेनड्री थाना पांडुका जिला गरियाबंद