सिन्हा कलार समाज इकाई तहसील गरियाबंद क्षेत्र के शपथ ग्रहण समारोह में  विधायक जनक ध्रुव हुए शामिल

सिन्हा कलार समाज इकाई तहसील गरियाबंद क्षेत्र के शपथ ग्रहण समारोह में विधायक जनक ध्रुव हुए शामिल

गरियाबंद। सिन्हा कलार समाज इकाई तहसील गरियाबंद क्षेत्र के शपथ ग्रहण समारोह में बिंद्रनवागढ विधानसभा के विधायक जनक ध्रुव ग्राम काजनसरा पहुँचे। जहाँ समाज प्रमुखों एवं ग्रामीणों ने विधायक जनक ध्रुव का ढोल नगाड़ो व पुष्पमाला से स्वागत किया।

सिन्हा कलार समाज इकाई तहसील गरियाबंद क्षेत्र के शपथ ग्रहण समारोह में विधायक जनक ध्रुव हुए शामिल

विधायक जनक ध्रुव ने अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम नव नियुक्त पधाधिकारियो को बधाई दिया और कहा कि सिन्हा समाज बहुत प्रगतिशील समाज है, व्यवसाय के क्षेत्र में सिन्हा समाज अग्रणी समाज है। यह समाज अत्यंत मेहनतकश समाज है। उपस्थित युवाओं और समाज के लोगो को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने अपील किया। आगे कहा की नव नियुक्त पदाधिकारी अपने कार्यकाल में समाज में आने वाले सभी कार्यों और अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे एवं यदि कहीं कुरीतियाँ होती है तो उन्हें दूर करेंगे। कार्यक्रम को ज़िला पंचायत सभापति लोकश्वरी ध्रुव, ग्राम के सरपंच अभिमन्यु ध्रुव ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में सिंह समाज के सेवाराम सिंहा, गौतम सिन्हा, महेश सिन्हा, नर्सिंग सिन्हा, हरख सिन्हा, मुनिराम, अमित मीरी, वालेश मरकाम, अमृत पटेल, केशु सिन्हा, सूरज यादव, नंदू गोस्वामी, ललित ध्रुव, गैंदलाल मण्डले, महेंद्र सिन्हा, द्वारिका सिन्हा, नंदू राम, तिलक राम ध्रुव, राम जी ध्रुव, यशवंत यादव, सहित सैकडो ग्रामिण उपस्थित थे।

Related post

जिले में कालाबाजारी मुनाफाखोरी रोकने कृषि केन्द्रों का औचक निरीक्षण

जिले में कालाबाजारी मुनाफाखोरी रोकने कृषि केन्द्रों का औचक…

  गरियाबंद। जिला प्रशासन के द्वारा उर्वरक के अवैध परिवहन, कालाबाजारी / मुनाफाखोरी रोकने तथा शासन द्वारा निर्धारित दर पर कृषकों…
गरियाबंद पुलिस द्वारा की तत्परता से ग्राम कोपरा पैरावट में लगी आग पर काबू पाया गया

गरियाबंद पुलिस द्वारा की तत्परता से ग्राम कोपरा पैरावट…

  गरियाबंद पुलिस द्वारा की तत्परता से ग्राम कोपरा पैरावट में लगी आग पर काबू पाया गया   पैरावट में लगी…
100 लीटर कच्ची शराब व 2400 किग्रा महुआ लाहन जब्त 

100 लीटर कच्ची शराब व 2400 किग्रा महुआ लाहन…

100 लीटर कच्ची शराब व 2400 किग्रा महुआ लाहन जब्त    आबकारी विभाग मुंगेली की बड़ी कार्रवाई मुंगेली। जिले में अवैध…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *