
रायपुर । विधानसभा इलाके के आमासिवनी शराब दुकान के बाहर लाइन लगने के नाम पर हुए विवाद में दो लोगों पर जानलेवा हमला करने वाले एक नाबालिग समेत पांच लोगों को बुधवार गिरफ्तार कर जेल व बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया।

विधानसभा पुलिस के मुताबिक संजयनगर, टिकरापारा के खिलेश्वर उर्फ दद्दू यादव (19), बीएसयूपी कालोनी खालबाड़ा सड्डू के घनश्याम सोनी (20), संजयनगर के ओम वर्मा (18), बीएसयूपी कालोनी खालबाडा सड्डू के नर्मदा प्रसाद वर्मन (18) और एक नाबालिग ने मिलकर 28 मई को आमासिवनी स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में शराब खरीदने के दौरान लाइन में पहले से खड़े संजय डांडे से विवाद कर खींचते हुए सडक किनारे ले जाकर चाकू से ताबडतोड़ हमला कर दिया था। इस दौरान बीच-बचाव करने सामने आए दिनेश कुमार मेहर को भी चाकू मारकर आरोपित घायल करके आटो ई रिक्सा क्रमांक सीजी 04 पीएच 5390 में सवार होकर भाग गए थे। शिकायत पर पुलिस ने हत्या की कोशिश, बलवा का केस दर्ज कर पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।