परेशानी : सड़क किनारे उगी बड़ी-बड़ी झाड़ियां दे रही मौत को दावत, वाहन चालक हो रहे दुर्घटना के शिकार

परेशानी : सड़क किनारे उगी बड़ी-बड़ी झाड़ियां दे रही मौत को दावत, वाहन चालक हो रहे दुर्घटना के शिकार

गरियाबंद। छुरा राजिम मार्ग पर इस समय दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं। वजह यह हैं सड़क के दोनों तरफ किनारे की पटरियों पर बड़ी-बड़ी नरकट की झाड़ियों उग आई हैं। वे सड़क को दोनों तरफ इस तरह से पूरी तरह से ढंक लिया है कि सड़क पर चल रहें पैदल राहगीर, सायकिल, मोटरसाइकिल से चल रहें लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सड़क पर चलते समय सामने से आ रही बड़ी गाड़ियों को साइड देने समय लोग दुर्घटना के शिकार हो रहें हैं। सड़क पर तेज रफ्तार आ रहें वाहन चालकों को गाड़ियों को किनारे चलाते समय चालकों को आगे दिखाई नहीं दे रहा है,ना ही गांवों से निकलने वाले सड़कों-गलियों व पुल पुलिया पर कोई सांकेतिक चिन्ह व रिफ्लेक्टर नही लगाए गए हैं। अचानक कोई गांव की सड़कों से निकलता है तो आगे सड़क पर गुजर रही गाड़ियां नजर नहीं आती और वह दुर्घटना का शिकार हो जाता है।

सड़क किनारे उगी बड़ी-बड़ी झाड़ियां दे रही मौत को दावत, वाहन चालक हो रहे दुर्घटना के शिकार

अभी कुछ माह पूर्व ही ग्राम लोहझर, मडेली, बोइरगांव, जमाही अन्य कई जगह दुर्घटना हुईं हैं। आगे घनें नरकट की झाड़ियों के चलते तेज रफ्तार बड़े वाहन की गाड़ी सड़क पर झाड़ियों के वजह से दिखाई नहीं पढ़ते हैं जिससे रोड पर चलते समय दुर्घटना की शिकार हो जाते हैं।

इस सड़क किनारे उगी झाड़ियों के चलते आये दिन राहगीर सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे. इस पर न तो कोई जिम्मेदार जनप्रतिनिधि ध्यान दें रहा है और ना ही कोई जिम्मेदार अधिकारी, ग्रामीणों की मांग है कि सड़क के दोनों तरफ किनारे-किनारे उगें नरकट की झाड़ियों को काटकर साफ सफाई करवाने के बाद रिफ्लेक्टर, सांकेतक, ब्रेकर और बोर्ड लगाया जाए ताकि हो रही सड़क दुर्घटनाओं से लोगों की जान बचाया जा सके. आए दिन इस सड़क पर लोग इस वजह से दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार लोक निर्माण विभाग व पीडब्ल्यूडी विभाग अभी तक न तो झाड़ियों की कटाई करा पाया है और ना ही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नाइट रिफ्लेक्टर, दुर्घटना चेतावनी बोर्ड इस सड़क पर लगा सका है। जिससे चलते लोग रोजाना दुर्घटना के शिकार हो रहे और असमय मौत के गाल में समा रहे हैं।

वहीं कुछ लोग दुर्घटना के चलते अपाहिज भी हो गए हैं. लगातार हो रही दुर्घटना के चलते क्षेत्रिय लोगों में काफी आक्रोश हैं और वे सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन की बात कर रहें हैं।

क्या कहते हैं जिम्मेदार अधिकारी 

इस सम्बन्ध में पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता छुरा के खेलावन साकरिया और राजिम के श्री मति रामटेके (मैडम) से हमारे संवाददाता ने सम्पर्क किया जिस पर जिम्मेदार विभागीय अधिकारी ने मोबाईल के माध्यम से जवाब देना उचित ना समझते हुए कॉल रिचीव नहीं किए।

वहीं अनुज शर्मा लोक निर्माण विभाग जिला अधिकारी गरियाबंद का कहना है कि छुरा से राजिम मार्ग में कई एजेंसी का कार्य शामिल है आप जो जानकारी चाह रहे हैं वास्तविक जानकारी पता कर के ही बता पायूंगा।

अब देखना यह है खबर प्रकाशित होने के बाद गर्मी के मौसम में नींद से सोए हुए कुंभकरणीय अधिकारी को कौन जागरण से उठाते हैं। सड़कों पर उगी नरकट की झाड़ियों की कटाई कब तक होती या इसी तरह इन झाड़ियों के चलते लोग सड़कों पर दुर्घटना के शिकार बन मौत के गाल में समाते रहते हैं।

Related post

जिले में कालाबाजारी मुनाफाखोरी रोकने कृषि केन्द्रों का औचक निरीक्षण

जिले में कालाबाजारी मुनाफाखोरी रोकने कृषि केन्द्रों का औचक…

  गरियाबंद। जिला प्रशासन के द्वारा उर्वरक के अवैध परिवहन, कालाबाजारी / मुनाफाखोरी रोकने तथा शासन द्वारा निर्धारित दर पर कृषकों…
गरियाबंद पुलिस द्वारा की तत्परता से ग्राम कोपरा पैरावट में लगी आग पर काबू पाया गया

गरियाबंद पुलिस द्वारा की तत्परता से ग्राम कोपरा पैरावट…

  गरियाबंद पुलिस द्वारा की तत्परता से ग्राम कोपरा पैरावट में लगी आग पर काबू पाया गया   पैरावट में लगी…
100 लीटर कच्ची शराब व 2400 किग्रा महुआ लाहन जब्त 

100 लीटर कच्ची शराब व 2400 किग्रा महुआ लाहन…

100 लीटर कच्ची शराब व 2400 किग्रा महुआ लाहन जब्त    आबकारी विभाग मुंगेली की बड़ी कार्रवाई मुंगेली। जिले में अवैध…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *