बीजेपी नेता और उसके भाई पर वार, अज्ञात लोगों ने मारी चाकू, गंभीर रूप से घायल

बीजेपी नेता और उसके भाई पर वार, अज्ञात लोगों ने मारी चाकू, गंभीर रूप से घायल

janzgir Champa। जिले से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक संतोष साहू एवं उसके भाई योगेश साहू को किन्ही अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है जांजगीर थाना में पदस्थ उप निरीक्षक भवानी सिंह के द्वारा बताया गया।

किन्ही अज्ञात व्यक्ति के द्वारा भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक एवं उसके भाई योगेश साहू को गंभीर रूप से चाकू मार कर घायल किया गया है जिसे अभी तुरंत जिला अस्पताल जांजगीर भेजा गया है और आरोपियों की पतसाजी जारी है अभी इस घटनाक्रम के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है की आखिर इस घटना का कारण क्या है पुलिस के द्वारा बताया गया की जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

भाजपा नेता और उसके भाई पर वार, अज्ञात लोगों ने मारी चाकू, गंभीर रूप से घायल

एक दिन पहले भी हुई थी चाकूबाजी की वारदात पुरानी रंजिश पर रास्ता रोककर जान से मारने की नियत से चाकू से जानलेवा हमला करने वाले फरार आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला पामगढ़ थाना का है।पुलिस के अनुसार धाराशिव निवासी छवि राम पटेल 28 फरवरी को शाम 4 बजे धाराशिव सोसायटी चावल लेने जा रहा था। इसी दौरान बाइक क्रमांक सीजी 11 एवाय 6657 सेगांव का ही युवक अजय तिवारी पीछे से आकर रास्ता रोककर पुरानी रंजिश की बात को लेकर गाली गलौज करने लगा और जान से मारने की नियत से अपने पास रखे चाकू से छविराम के गले में वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने भादवि की धारा 341,294, 506, 324, 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। वारदात के बाद से आरोपित युवक अजय तिवारी फरार हो गया था। जिसकी लगातार पता साजी की जा रही थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अजय जांजगीर से अपने गांव धाराशिव जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और पूछताछ की।

Related post

जिले में कालाबाजारी मुनाफाखोरी रोकने कृषि केन्द्रों का औचक निरीक्षण

जिले में कालाबाजारी मुनाफाखोरी रोकने कृषि केन्द्रों का औचक…

  गरियाबंद। जिला प्रशासन के द्वारा उर्वरक के अवैध परिवहन, कालाबाजारी / मुनाफाखोरी रोकने तथा शासन द्वारा निर्धारित दर पर कृषकों…
गरियाबंद पुलिस द्वारा की तत्परता से ग्राम कोपरा पैरावट में लगी आग पर काबू पाया गया

गरियाबंद पुलिस द्वारा की तत्परता से ग्राम कोपरा पैरावट…

  गरियाबंद पुलिस द्वारा की तत्परता से ग्राम कोपरा पैरावट में लगी आग पर काबू पाया गया   पैरावट में लगी…
100 लीटर कच्ची शराब व 2400 किग्रा महुआ लाहन जब्त 

100 लीटर कच्ची शराब व 2400 किग्रा महुआ लाहन…

100 लीटर कच्ची शराब व 2400 किग्रा महुआ लाहन जब्त    आबकारी विभाग मुंगेली की बड़ी कार्रवाई मुंगेली। जिले में अवैध…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *