शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का हुआ द्वितीय सामाजिक अंकेक्षण

शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का हुआ द्वितीय सामाजिक अंकेक्षण

गरियाबंद। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी ए के सारस्वत एवं जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा खेलसिंह नायक के निर्देशानुसार आज 28 मार्च को शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी संकुल केंद्र लोहरसी विकासखंड फिंगेश्वर,में(FLN)बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का द्वितीय सामाजिक अंकेक्षण हुआ ।

जिसमें कक्षा 1,2,3री के बच्चों का गणित,हिंदी विषय के प्राप्त रुब्रिक्स कक्षा पहिली  हिंदी आयु उपयुक्त अज्ञात पाठ से कम से कम 4-5 सरल शब्द सहित छोटे छोटे वाक्य पढ़ना एवं गणित में 99 तक की संख्याएं पढ़ना और लिखना ।

कक्षा 2री हिंदी आयु उपयुक्त अज्ञात पाठ से उचित गति और स्पष्टता के साथ सरल शब्दों के 8-10 वाक्यो को पढ़ना लगभग 45-60 शब्द प्रति मिनट गणित में 999तक की संख्याएं पढ़ना और लिखना,99 तक की संख्याओं को जोड़ना और घटाना।कक्षा 3री हिंदी आयु उपयुक्त अज्ञात पाठ से सही उच्चारण के साथ लगभग 60 शब्द प्रति मिनट की गति के साथ पढ़ पाना और 4 में से कम से कम 3 प्रश्नों के उत्तर दे पाना।

प्राथमिक शाला भेंडरी में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का हुआ द्वितीय सामाजिक अंकेक्षण

गणित 9999 तक कि संख्याये पढ़ना और लिखना किसी तिथि और दिन को कैलेंडर में पहचान करना/घड़ी में समय देखना आना आदि गतिविधियों को तीनों कक्षाओं में  अंकेक्षक मनोज कुमार मार्कण्डेय शिक्षक पूर्व माध्यमिक शाला कोपरा द्वारा सरपंच मोहनलाल साहू, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष ढाल सिंह ध्रुव,उपाध्यक्ष वेदलता गोस्वामी,पालक सेवती साहू,गोदावरी साहू ,पंचों बाई साहू के उपस्थिति में जांच किया गया जिसमें कक्षा1ली में गणित 12में 11 हिंदी में 11में 10 कक्षा दूसरी  हिंदी 11में 10 गणित 13में 12कक्षा तीसरी हिंदी 16 में 15 गणित 19में 17 बच्चे निर्धारित दक्षता में दक्ष मिले।

अंकेक्षक मनोज मार्कण्डेय एवं सरपंच मोहनलाल साहू द्वारा बच्चों के स्तर  का जांच रुब्रिक्स के आधार पर किया गया। जांच के दौरान बच्चों द्वारा  प्रश्नों का जवाब सरलता एव सहजता के साथ दिया गया।बच्चों के अच्छे स्तर के लिए सभी शिक्षकों द्वारा अच्छा कार्य करने के लिए सराहना किया गया।

सामाजिक अंकेक्षण “बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान “कार्यक्रम में संस्था के प्रधान पाठक  भागचंद चतुर्वेदी, शिक्षकगण लालजी सिन्हा, टीकूराम ध्रुव,रेखराम निषाद,प्रदीप कुमार साहू पालकगण ,मोहनलाल साहू सरपंच,ढाल सिंह ध्रुव, वेदलता गोस्वामी ,सेवती साहू,गोदावरी साहू,पंचों बाई साहू  आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *