- Gariaband
- No Comment
गरियाबंद मनरेगा कार्यरत मेटों का हुआ प्रशिक्षण

गरियाबंद। भारत सरकार के निर्देशानुसार मनरेगा से संचालित कार्यों में गुणवत्ता व कसावट हेतु आज जनपद पंचायत गरियाबंद स्थित सामुदायिक भवन में मनरेगा शाखा जनपद पंचायत गरियाबंद के तकनीकी सहायक श्री मती अनामिका देवांगन, मति मंजू साहू व लेखापाल पुनीत राम सिन्हा द्वारा मनरेगा के कार्यरत मेटों को प्रशिक्षण दिया गया।
मनरेगा कार्यरत मेटों का हुआ प्रशिक्षण
उक्त प्रशिक्षण में गोदी मापन व ले आउट करना, विवादित भूमि पर कार्य नहीं कराना, कार्य के माप अनुसार मस्टर रोल संधारण करना जैसे विभिन्न कार्यों सहित मेटों का उत्तर दायित्व व उनके व्यवहारिक ज्ञान के विषय पर विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दी गई।
इस अवसर पर ब्लाक के विभिन्न ग्राम पंचायतों के सैकड़ों मेंट उपस्थित थे।