राजिम कुंभ कल्प में संतों का आगमन शुरू ,संत समागम के आयोजन में भाग लेने के लिए
- राजिम कुंभ कल्प मेला
- February 28, 2024
- 221
राजिम। राजिम कुंभ कल्प में 3 मार्च से शुरू होने वाली संत समागम के आयोजन में भाग लेने के लिए संतों का राजिम पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस महात्माओं को यथा-स्थान निर्धारित जगह पर ठहराया जा रहा है। ज्ञात हो कि संत समागम में भाग लेने आने वाले संत महात्माओं के ठहरने का शासन द्वारा उचित प्रबंध किया गया है।
यहां पर संत अपने-अपने अखाड़ो एवं आश्रमां से आये संतो के साथ ठहर सकेंगे और अपनी वैदिक दिनचर्या को पूरा कर सकेंगे। अभी तक विभिन्न संप्रदाओं और अखाड़ों के संतो का आना शुरू हो गया है।
अभी तक जनकपुरी महाराज, भोलागिरि महाराज, शीतल गिरि महाराज के अलावा अन्य संत भी पहुंच चुके है। नागा महात्माओं ने बताया कि नासिक, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और कांशी से लगभग 50 से ज्यादा नागा साधुओं के आने की संभावना है।
राजिम कुंभ कल्प में संतों का आगमन शुरू
नागा साधुओ के लिए पहले के तुलना बहुत बड़ा पंडाल लगाया गया है। इसके साथ ही भोजन, पेयजल और शौचालय की सुविधा बनाई गई है। वहीं इन नागा साधुओं के रहने के लिए अलग से स्थान सुरक्षित रखा गया है।