गरीबी सता रही: ईश्वरी गोड पैर का घाव के कारण अस्पतालो के चक्कर लगा लगाकर थक गये

गरीबी सता रही: ईश्वरी गोड पैर का घाव के कारण अस्पतालो के चक्कर लगा लगाकर थक गये

गरियाबंद। छुरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी के आश्रित ग्राम गोंनबोरा जहां आदिवासी कमार जनजाति के लोग रहते हैं वही एक गरीब ईश्वरी राम गोड जिसका उम्र 58 वर्ष है जिसके पैर में अजीब फोड़ा निकलकर बड़ा सा घाव बन गया।

कई अस्पताल के 2 सालों से चक्कर काट रहे अपने इलाज के लिए लेकिन आज भी ठीक नहीं हो पाया राजधानी रायपुर तक भी पहुंचे लेकिन वहां अस्पताल में अधिक खर्च बताएं आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी पैसा लगेगा डॉक्टर ने बोले पैसा नहीं होने के कारण बिना इलाज कराए वापस घर आ चुके दर्द तकलीफ पैरों से ब्लड आना प्रतिदिन होने के बाद भी आज ऐसे ही रहकर जीवन बिताकर घर में रहने को मजबूर कहीं से उम्मीद लगाए बैठे हैं।

पैर का घाव के कारण अस्पतालो के चक्कर लगा लगाकर थक गये

मदद मिल जाए तो इलाज कराउ क्योंकि इलाज कराने में असमर्थ हैं तड़पते हुए घर में रह रहे बीमार पीड़ित से मुलाकात करने छत्तीसगढ़ शाकंभरी सेवा संस्थान के संस्थापक पटेल पहुंचे बुजुर्ग ईश्वरी की पैरों की फोड़ा खून निकलते देखकर हैरान हो गए शासन प्रशासन से मदद दिलाने भरोसा दिलाया साथ ही जिले के स्वास्थ्य अधिकारी से गरीब पीड़ित परिवार की मदद करने अपील भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *