
गंभीर बीमार जूझ रही बालिका पूर्णा मरकाम को शिक्षक शंकर यदु ने किया रक्तदान
- Gariyaband
- February 7, 2024
- 204
छुरा। गंभीर बीमार से जूझ बालिका पूर्णा मरकाम ग्राम मरदाकला गरियाबंद जो छुरा के निजी अस्पताल में भर्ती इस केस की जानकारी होते ही तुमगांव स्कूल के शिक्षक शंकर यदु ने तत्काल छुरा के स्पर्श ब्लड सेंटर पहुंचकर किया रक्तदान और कहा मुझे आज बड़े ही गर्व हो रहा है कि मैं अपनी बेटी समान एक बिटिया को रक्तदान कर जीवन बचाने का सौभाग्य हुआ साथ ही अपने सभी शिक्षक साथियों को भी रक्तदान महादान में भाग लेने अपील करता हूं वहीं जिले के इंडियन रेड क्रॉस संरक्षक सदस्य मनोज पटेल और मरीज के परिवार ने एक फोन करते तत्काल रक्तदान करने पहुंचे शिक्षक का धन्यवाद किया।