
गरियाबंद। श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र में भव्य राम मंदिर बन कर तैयार हो रहे है जहा भगवान श्री रामलला बाल रूप की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को 11.00 बजे से प्रारंभ हो जाएगा जिसमे सम्पूर्ण विश्व आनंदित एवं प्रफुल्लित है वही भारत भर में उत्साह का वातावरण है गांव गांव में हिंदू संगठनों के द्वारा अक्षत एवं आमंत्रण का वितरण किया जा रहा , जिसमे लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है और प्रत्येक व्यक्ति अपने आराध्य श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा देखने को आतुर है । छत्तीसगढ़ सरकार के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौप कर 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने हेतु विश्व हिंदू परिषद गरियाबंद के जिला अध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपूत, डिगेश्वर वर्मा, मोहित साहू, भोपेंद्र साहू, प्रकाश निर्मलकर, विकाश शर्मा, नवीन सिन्हा उपस्थित रहे ।