
छुरा। गरियाबंद जिले बहुप्रतीक्षित छुरा ब्लाक शासकीय शिक्षक प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 10 दिसम्बर से स्थानीय मिनी स्टेडियम में किया जा रहा है लगभग पांच सप्ताह चलने वाली इस प्रतियोगिता में छुरा विकासखंड के 36 संकुलों को 10 टीमों में बांटा गया है जिन्हे दो समूह बनाकर लीग पद्धति से प्रतियोगिता कराई जायेगी जिसके लिए प्रत्येक टीम में 13-15 खिलाड़ी पंजीकृत हैं प्रथम ग्रुप में स्काई स्टार्स पेण्ड्रा, गोंडवाना लायंस कोसमी, दुल्ला सुपर किंग्स, गुरुदेव एकादश अंचल पांडुका एवं इलेवन स्टार पाटसिवनी को रखा गया है वहीं दूसरे ग्रुप में खड़मा नाईट राइडर्स, मलेवा टाइगर्स रसेला, छुरा पैंथर्स छुरा, नागिनबाहरा स्टार किंग्स और परसदा साइक्लोन को रखा गया है दस टीमों के लगभग 150 खिलाड़ी कोच मैनेजर अम्पायर स्कोरर कमेन्ट्रेटर इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने के लिए एक समिति बनाई गई है जिसमें पंकज साहू संकुल समन्वयक, टंकेश्वर मरकाम, बेदराम पटेल, हीरालाल साहू, जागेश्वर ध्रुव, यूनूस परवेज खान, पूनम चंद्राकर, राजकुमार लहरे, वीरेंद्र कुमार साहू, पंकज कुमार साहू पीटीआई, मंगलमूर्ति सोनी, तरुण कुमार वर्मा, शंकर यदु, शिव ठाकुर, संजीव निराला, कमल सिंह दीवान सदस्य है सभी टीमों के लिए अपर यूनिफार्म अनिवार्य रखा गया है विकासखंड में प्रथम बार आयोजित इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी से लेकर अम्पायर व समिति सदस्य शिक्षक ही है जिन्होंने बच्चों को मैदानी खेल से जोड़ने प्रेरणा देने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता रखी है जिसमें सभी संकुल के शिक्षकों की भागीदारी रहेगी।