गेंदा फुल की खेती ने आदिवासी युवक के जीवन में बिखेरा खुशबू 10 हजार रूपये से किया शुरूआत

गेंदा फुल की खेती ने आदिवासी युवक के जीवन में बिखेरा खुशबू 10 हजार रूपये से किया शुरूआत

 

गरियाबंद जिले के ग्राम दर्रीपारा के युवा किसान विष्णु नेताम इसके पहले गाजर, कलिंदर और सब्जी की उन्नत खेती कर चुका है कृषि विभाग और शासन से अब तक नही मिला सहयोग

दर्रीपारा। आज के अधिकांश युवा जंहा एक ओर खेती किसानी से दुर होते जा रहे है, वही तहसील मुख्यालय गरियाबंद से 25 किलोमीटर दुर दर्रीपारा के एक आदिवासी युवक ने खेती को अपना जीवन यापन का आधार मानकर  जी तोड मेहनतकर फूलों की खेती कर गरियाबंद ब्लॉक  ग्राम दर्रीपारा निवासी विष्णु नेताम आठवीं तक पढ़ाई किया है , उन्होने अपने घर के तीन एकड खेती में अपना जीवन संवारने का संकल्प लिया, पिछले तीन चार वर्षो से विष्णु नेताम अपने खेत के आधा से एक एकड खेती में विभिन्न प्रकार के सब्जी, जिसमें कलिंदर, गाजर, मूली, खीरा, लौकी, कददू की उन्नत और सफल खेती करके दिखाया है पहली बार उन्होने अपने आधा एकड खेत में गेंदा फुल की खेती किया है जिसमें अब तक उन्होने 04 क्विंटल गेंदा फुल प्रति किलो 40 रूपये के दर से बिक्री कर चुका है, विष्णु नेताम ने बताया कि इस आधे एकड खेती मे लगभग 10 से 12 क्विंटल गेंदा फुल की फसल उत्पादन होगी, गेंदा फूल के पौधे को उन्होने कलकत्ता से मंगवाया 10 हजार पौैधे मंगवाया था लेकिन उसमें 25 प्रतिशत पौधे खराब हो गये और 75 प्रतिशत पौधे से अब फुल आ चुका है।

युवा किसान विष्णु नेताम ने बताया कि उनके इच्छा तो पुरे तीन एकड में गेंदा फुल की खेती करने की थी पर प्रर्याप्त पानी और पौधे तथा पैसे की कमी से उन्होने आधा एकड में ही गेंदा फुल की फसल लिया है, आज कृषि विभाग तथा जिला प्रशासन को चाहिए कि ऐसे मेहनती युवक जो अपने खेती किसानी से जुडकर एक मिशाल पेश कर रहे है इन्हे प्रोत्साहित करने शासकीय येाजनाओ का लाभ दिया जाये तो निश्चित रूप से आज के युवा खेती किसानी के तरफ अपना कदम बढ़ाएंगे।

युवा किसान विष्णु नेताम कहते हैं कि पहली बार फुल तोंडकर बेचने से ही उनकी लागत निकल गई थी और अब वे काफी उत्साहित हैं क्योंकि अब जो उत्पादन हो रहा हैं, वह उसके मेहनत का परिणाम हैं, और अच्छा आमदनी होने कि उम्मीद हैं, उन्होंने बताया कि गेंदा फुल कि खेती में बाकि फसलों के मुकाबले अपेक्षाकृत कम लागत आती हैं, यही नहीं कि यह ऐसा फसल हैं जो आपको रोजाना कमाई देती हैं, गरियाबंद जिले में लोगो को फुल की बहुत जरूरत हैं अब धीरे धीरे लोगों को दर्रीपारा में गेंदा फुल खेती की जानकारी लगने पर हार माला बनाने वाले लोग उनसे सम्पर्क करने लगे हैँ।

Related post

पति की हत्या प्रेमी के संग मिलकर पत्नि ने किया अपने ही पति का हत्या फिर खेत में दफनाया सव हुआ खुलाशा

पति की हत्या प्रेमी के संग मिलकर पत्नि ने…

गरियाबंद पुलिस ने हत्या की साजिश में किया बडा खुलाशा, प्रेमी के साथ मिलकर पत्नि ने किया अपने ही पति का…
आवास मेला: गरियाबंद में जिला प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल पीएम आवास मेला में हुए शामिल कहा रिश्वत मांगी तो होगी कड़ी कार्यवाई

आवास मेला: गरियाबंद में जिला प्रभारी मंत्री दयाल दास…

  Gariaband। गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल आज प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत गरियाबंद के मंगल भवन…
बारूका और कचना धुरवा के बीच गहरी खाई में गिरी कार,बाल-बाल बचे चिकित्सा अधिकारी

बारूका और कचना धुरवा के बीच गहरी खाई में…

गहरी खाई में गिरी कार, बाल-बाल बचे चिकित्सा अधिकारी Gariaband। जिला मुख्यालय के सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ डॉ. सुनील रेड्डी कार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *