जिला शिक्षा अधिकारी ने ली विकासखंड शिक्षा अधिकारी व प्राचार्यों की समीक्षा बैठक

 

गरियाबंद/फिंगेश्वर। जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद ने जिला मिशन समन्वयक के एस नायक की उपस्थिति में जिले के तीनों विकासखंड शिक्षा अधिकारी ;गरियाबंद छुरा फिंगेश्वरद्ध व प्राचार्यो की समीक्षा बैठक शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोपरा में ली। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद ने महत्वपूर्ण 12 एजेंडों जिसमे सायकल वितरण शिक्षक पदों की जानकारी छात्रवृत्ति मध्यान्ह भोजन.गणवेश तिमाही परीक्षा की जानकारी दसवीं बारहवीं पाठ्यक्रम उत्कृष्ट गरियाबंद अकादमिक गतिविधि शिक्षक संवर्ग की वरिष्ठता छात्र एवं शिक्षको की नियमित उपस्थिति आदि बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि आप सभी शालाओं की सतत मॉनिटरिंग कर उनकी जानकारी उच्च कार्यालय को प्रेषित करें।संस्था प्रमुख संस्था का दर्पण होता हैण्आप सभी समय एवं अनुशासन का पालन करते हुए अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंण्सभी शिक्षक सकारात्मक सोंच रखते हुए छात्र छात्राओं को उचित मार्गदर्शन देवेंण् वार्षिक परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए गत पांच वर्ष का प्रश्न पत्र हल कराते हुए ब्लु प्रिंट के अनुरूप तैयारी करावेण्सभी शालाओ में मध्यान्ह भोजन गुणवत्तापूर्ण हो। ओलम्पियाड व नवोदय विद्यालय में अधिक से अधिक छात्रों को प्रवेश दिलाएं। सभी शिक्षक पाठ्यक्रम के अनुरूप प्रतिदिन दैनंदिनी संधारित करते हुए अध्यापन कार्य करावें।वही जिला मिशन समन्वयक के एस नायक ने कहा कि शिक्षा में कसावट लाने हेतु संकुल प्रभारी अपने संकुल के अधीनस्थ शालाओं का सतत मानिटरिंग करेंण् दसवी बारहवीं के विद्यार्थियों को बोर्ड पैटर्न के आधार पर तैयारी करावेण् सहायक परियोजना अधिकारी महेश पटेल ने कहा कि आप सभी शिक्षा के बारे में आपस में तर्क.वितर्क कर ज्ञानर्जन में वृद्धि कर शैक्षिक समस्या का निराकरण करेंण् साथ साथ नवोदय विद्यालयएप्रयास विद्यालयएजे ई ईएनीट हेतु कोचिंग पर योगदान देने की बात कहीण्इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी रामेन्द्र कुमार जोशी किशुन मतावले के आर मतावले बी आर सी तेजेश शर्मा टिकेंद्र यदु महेश साहू प्राचार्य ललिता अग्रवाल वंदना पांडे एम एल कंवर विकास देव वाय आर साहू बंटी राय एन सी साहू एस एस कंवर निरंजन तिवारी पूरन लाल साहू अतुल अलोनी अखिलेश बावनगड़े एम आर रात्रे आर बसंत त्रिवेदी आई पी साहू के आर निषाद चैतन्य यदु नरेंद्र यदु वर्षा नेताम रंभा ध्रुव सोनाली पवार सिंधु साहू मेधा ठाकरे के एस कंवर संजय एक्का बसंत साहू मनहरण यदु नारायण निषाद बी एल ध्रुव जावेद खान कमल पांडे सुनील श्रीवास्तव नारायण चंद्राकर खुमान सिंह ध्रुव राकेश वर्मा पवन साहू सहित तीनों विकासखंड के प्राचार्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page