बासीन 25 नवंबर को छत्तीसगढ़ स्तरीय डी.जे. डांस प्रतियोगिता, सामूहिक, युगल एवं एकल डांस

बासीन 25 नवंबर को छत्तीसगढ़ स्तरीय डी.जे. डांस प्रतियोगिता, सामूहिक, युगल एवं एकल डांस

गरियाबंद। फिंगेश्वर समीपस्थ ग्राम बासीन में शनिवार 25 नवंबर को जय मॉ शीतला युवा संगठन द्वारा ग्रामीणों एवं प्रायाजकों के सहयोग से राज्य स्तरीय डी. जे. डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें एकल, युगल एवं सामूहिक डी. जे. डांस की प्रतियोगिता होगी। सामूहिक यानी ग्रुप डांस में 301 रू. प्रवेश शुल्क के साथ 15555, 11111, 7777, 5555 एवं 3333 रू. के क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम पुरूस्कार दिए जावेंगे। इसी तरह युगल डांस में 201 रू. प्रवेश शुल्क के साथ 5555, 3333, 2222 एवं 1111 के क्रमिक पुरस्कार एवं एकल डांस में 101 रू. प्रवेश शुल्क के साथ 3333, 2222, 1111 एवं 777 रू. प्रथम से चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कार विभिन्न दानदाताओं के सौजन्य से समिति द्वारा दिए जावेंगे। कार्यक्रम बासिन के हटरी चौक में रात्रि 7 बजे प्रारंभ होगा। इस पूरे प्रतियोगिता का संचालन नीलेश पटेल बसना करेंगे। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ के सभी डी. जे. डांस करने वालों एवं डी. जे. डांस देखने वाले उत्साही जनां से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।

Related post

पति की हत्या प्रेमी के संग मिलकर पत्नि ने किया अपने ही पति का हत्या फिर खेत में दफनाया सव हुआ खुलाशा

पति की हत्या प्रेमी के संग मिलकर पत्नि ने…

गरियाबंद पुलिस ने हत्या की साजिश में किया बडा खुलाशा, प्रेमी के साथ मिलकर पत्नि ने किया अपने ही पति का…
आवास मेला: गरियाबंद में जिला प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल पीएम आवास मेला में हुए शामिल कहा रिश्वत मांगी तो होगी कड़ी कार्यवाई

आवास मेला: गरियाबंद में जिला प्रभारी मंत्री दयाल दास…

  Gariaband। गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल आज प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत गरियाबंद के मंगल भवन…
बारूका और कचना धुरवा के बीच गहरी खाई में गिरी कार,बाल-बाल बचे चिकित्सा अधिकारी

बारूका और कचना धुरवा के बीच गहरी खाई में…

गहरी खाई में गिरी कार, बाल-बाल बचे चिकित्सा अधिकारी Gariaband। जिला मुख्यालय के सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ डॉ. सुनील रेड्डी कार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *