बासीन 25 नवंबर को छत्तीसगढ़ स्तरीय डी.जे. डांस प्रतियोगिता, सामूहिक, युगल एवं एकल डांस
- ChhattisgarhGariyaband
- November 20, 2023
- 220
गरियाबंद। फिंगेश्वर समीपस्थ ग्राम बासीन में शनिवार 25 नवंबर को जय मॉ शीतला युवा संगठन द्वारा ग्रामीणों एवं प्रायाजकों के सहयोग से राज्य स्तरीय डी. जे. डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें एकल, युगल एवं सामूहिक डी. जे. डांस की प्रतियोगिता होगी। सामूहिक यानी ग्रुप डांस में 301 रू. प्रवेश शुल्क के साथ 15555, 11111, 7777, 5555 एवं 3333 रू. के क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम पुरूस्कार दिए जावेंगे। इसी तरह युगल डांस में 201 रू. प्रवेश शुल्क के साथ 5555, 3333, 2222 एवं 1111 के क्रमिक पुरस्कार एवं एकल डांस में 101 रू. प्रवेश शुल्क के साथ 3333, 2222, 1111 एवं 777 रू. प्रथम से चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कार विभिन्न दानदाताओं के सौजन्य से समिति द्वारा दिए जावेंगे। कार्यक्रम बासिन के हटरी चौक में रात्रि 7 बजे प्रारंभ होगा। इस पूरे प्रतियोगिता का संचालन नीलेश पटेल बसना करेंगे। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ के सभी डी. जे. डांस करने वालों एवं डी. जे. डांस देखने वाले उत्साही जनां से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।