विकसित छत्तीसगढ़ गढ़ने का संकल्प भाजपा ने लिया-भाजपा नेत्रियॉ

 

गरियाबंद। फिंगेश्वर भाजपा नेत्रियों संतोषी श्रीवास्तव, पद्मा यदु, शांति कोसरे, सीमा कोसरे, भुनेश्वरी साहू, अनिता शर्मा ने भाजपा के घोषणा पत्र को सुनहरे छत्तीसगढ़ का संकल्प बताया है। उन्होंने कहा कि किसान और धान को हर स्तर पर लाभ देने के वायदे के साथ भाजपा ने छत्तीसगढ़ के सर्वागीण विकास की बात की है। विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रकर के साथ विकसित छत्तीसगढ़ गढ़ने का संकल्प भाजपा ने लिया है जो कि अब तक की सबसे बड़ी योजना साबित होगी। उन्होंने ने कहा कि किसानों को 31 सौ रूपए समर्थन मूल्य और इसका एकमुश्त भुगतान, दो साल का 300 रू. का बकाया बोनस के साथ ही मजदूरों को 10 हजार रू. की सहायता, महिलाओं को 12 हजार रू. हर साल और 18 लाख परिवारों को आवास की घोषणाएं ऐसी है जिसका रास्ता 5 सालों से प्रदेश की जनता देख रही थी। भाजपा नेत्रियों ने कहा कि कांग्रेस ने मजबूर, गरीब परिवारों से उनका आवास छीनने का जो पाप किया है उसका नतीजा उन्हें भुगतना होगा। भूपेश बघेल सरकार ने 14 लाख परिवारों को उनके अपने घर से वंचित कर दिया। झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले, बारिश में घर के भीतर भीगने वाले परिवारों के साथ जो छल भूपेश बघेल ने किया वह पाप है लेकिन अब इस कुशासन से मुक्त होने का समय आ गया है। उन्होंने आम जनता से आग्रह करते हुए कहा कि 7 नवंबर को कमल छाप को वोट देकर गरीबों की चिंता करने वाली सरकार चुनने का वक्त आ गया है। भाजपा वह सरकार बनाएगी जिसमें कॉलेज आने जाने के लिए बच्चों को रू. मिलेंगे। पीएससी परीक्षा में घोटाले के दोषियों को सजा मिलेगी। केन्द्र की परीक्षाओं के तर्ज पर पीएससी की विश्वसनीय प्रणाली से परीक्षाएं आयोजित होगी और योग्य युवा को नौकरी मिलेगी। एक लाख पदों पर भर्ती होगी। और वे सभी विकास के काम भी होंगे जो पिछले पांच साल से बंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page