सीआरपीएफ के जवानों ने सफाई अभियान चलाया
- ChhattisgarhGariyaband
- October 1, 2023
- 365
गरियाबंद। दर्रीपारा स्वच्छता भारत अभियान के तहत 1 अक्टूबर को जहाँ बाजार लगता हैं उसके आसपास एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर दर्रीपारा में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान सीआरपीएफ /211 वीं बटालियन केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल दर्रीपारा के अधिकारी सहित पुलिस कैप के सभी जवान मौजूद थे। सहायक कमाडेंट बोना राम,निरीक्षक सुनील कुमार की अगुवाई में सी आर पी एफ के जवानों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।