gariyaband breaking: बड़ी मात्रा में गांजा के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े दो गांजा तस्कर

 

Gariyaband breaking: गरियाबंद पुलिस कप्तान अमित तुकाराम कांबले के द्वारा जिले में नशे के खिलाफ विशेष कार्यवाही के संबंध में समस्त थाना प्रभारी को निर्देश दिया था, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.सी. पटेल के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण में जिले के स्पेशल टीम एवं थाना प्रभारी देवभोग को मुखबिर से सूचना मिला कि उड़ीसा बॉर्डर तिराहा खोकसरा के पास से दो व्यक्ति अवैध रूप से गांजा परिवहन करते हुए जा रहे है। प्राप्त सूचना के आधार पर घटना के संबंध में संपूर्ण जानकारी वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराते हुए स्पेशल टीम एवं थाना देवभोग स्टाफ द्वारा घटनास्थल पहुंचकर मुखबिर से बताए गए हुलिया के आधार पर मौके में उपस्थित साक्षियो की उपस्थिति में उक्त आरोपियों का नाम पता गया। पुछने पर अपना नाम 01) तरुण नायक पिता दुर्योधन नायक उम्र 40 साल साकिन डेढ़ापानी थाना खोकसरा जिला कालाहांडी (उड़िसा) 02) अंतराम नायक पिता थानूराम नायक उम्र 42 साल साकिन बेहरा थाना खोकसरा जिला कालाहांडी (उड़िसा) का निवासी बताया। उक्त आरोपियों के कब्जे से समक्ष गवाहन के 125 kg गांजा किमती 12 लाख 50 हजार रूपए को जब तक आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा सदर 20 (ख) नारकोटिक एक्ट का पाए जाने से थाना देवभोग में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इस कार्यवाही में थाना देवभोग से उप निरीक्षक छबील टांडेकर प्रधान रक्षक ललित साहू एवं गरियाबंद स्पेशल टीम प्रधान आरक्षक मनीष वर्मा, आरक्षण गंगाधर साहू, सुशील कुमार, कृतेष प्रजापति, देवेंद्र सोनवानी, सतीश गिरी, सैनिक अशोक कश्यप, पुरुषोत्तम डाहटे का भूमिका सराहनी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page