विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए इसरो ने खोले द्वार : ताम्रकार

Gariyaband News: आजादी के अमृत महोत्सव पर चंद्रयान 3 की अपार सफलता के बाद सारी दुनिया में भारत की धाक जम गई है. सभी लोगों ने इसरो के साइट को बार-बार देखा है इसरो का हिस्सा बनने की अभिलाषा संजोय बैठे हैं।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान ( इसरो) द्वारा संचालित इंडिया स्पेस वीक के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए प्रवेश के द्वार खोल दिए हैं
यह जानकारी जिला समन्वयक कमल किशोर ताम्रकार युवा व इको क्लब गरियाबंद ने हमारे संवाददाता को बताया कि पूरे भारत से किसी भी राज्य के छात्र /छात्राएं प्रवेश ले सकते हैं अंतरिक्ष कार्यक्रम के अनुसार भविष्य में जो बच्चे इस क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त करेंगे उन्हें वरीयता दी जाएगी. बच्चों की रुचि के अनुसार कई तरह के प्रोग्राम जैसे साइबर स्पेस , कंप्यूटर प्रोग्रामिंग , डिजिटल प्रोग्रामिंग , सी सी सी , नासा के अंतरिक्ष से संबंधित प्रोग्राम हेतु ऑनलाइन आवेदन ₹ 100 परीक्षा फीस के साथ ऑनलाइन परीक्षा पास करने वाले बच्चों के लिए चयन पश्चात स्कॉलरशिप और फैलोशिप देय होगा।
बच्चों को इसरो का सर्टिफिकेट ग्रेडिंग के अनुसार अंतरिक्ष शिक्षा में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, विद्यार्थी इंडिया स्पेस वीक द्वारा आयोजित प्रत्येक कार्यक्रम, पाठ्यक्रम और कार्यशाला में भाग ले सकते हैं।
इंडिया स्पेस वीक द्वारा चयनित विद्यार्थी अंतरिक्ष एक्सपो का दौरा करने तथा भारत के विभिन्न स्थानों पर स्थित अंतरिक्ष संग्रहालय का भ्रमण और इसरो से रॉकेट का लाइव लॉन्च भी देख सकते हैं
विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट www.indiaspaceweek.org/student -admission का अवलोकन एवं समय 2 से 5 बजे तक प्रवेश संबंधित जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9335155949 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page