70 वर्षीय भागबती बाई को राशन सामग्री लाने के लिए प्रतिनिधि मिलने से हुई सहुलियत जनचौपाल में आई गिरजा का बना नया राशनकार्ड

70 वर्षीय भागबती बाई को राशन सामग्री लाने के लिए प्रतिनिधि मिलने से हुई सहुलियत जनचौपाल में आई गिरजा का बना नया राशनकार्ड

गरियाबंद। प्रदेश में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा सर्वभौम पीडीएस का क्रियान्वयन किया जा रहा है। गरियाबंद जिले के ग्राम पंचायत कोपरा निवासी श्रीमती गिरजा साहू का नया राशन कार्ड और ग्राम पंचायत डोंगरीगांव निवासी 70 वर्षीय वृद्ध एकांकी महिला भागबती बाई के नाम पर नीला राशनकार्ड जारी है। भागबती बाई वृद्ध होने से उन्हें ई-पोस डिवाईस में अंगूठा लगा कर खाद्यान्न उठाव करने में परेशानी हो रही थी। जिला प्रशासन ने उनके राशन लाने के लिए एक प्रतिनिधि नियुक्त किया है, जिसके माध्यम से अब उन्हें राशन मिलने लगेगा।

जनचौपाल में कलेक्टर आकाश छिकारा को कोपरा निवासी श्रीमती गिरजा साहू ने बताया कि उनका राशन कार्ड धमतरी जिले में है। वह अब गरियाबंद के ग्राम का कोपरा में निवासरत है। उन्होंने अपने राशन कार्ड को धमतरी जिले से गरियाबंद जिले में स्थानांतरित करने के लिए आवेदन दिया था, जिस पर कलेक्टर ने उनके आवेदन पर तत्काल संज्ञान लेते हुए मौके पर उपस्थित खाद्य विभाग के अधिकारी को उनके आवेदन पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। इस पर खाद्य विभाग के अधिकारियों ने उनसे आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर उनके लिए पात्रतानुसार राशनकार्ड जारी किया। अब उन्हें कोपरा के राशन दुकान से ही राशन मिलेगा। इसी प्रकार विकासखण्ड गरियाबंद अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगरीगांव निवासी 70 वर्षीय वृद्ध एकांकी महिला भागबती बाई ध्रुव को नीला राशनकार्ड जारी है। उन्हे ई-पोस डिवाईस में अंगूठा लगा कर खाद्यान्न उठाव करने में परेशानी हो रही थी। ई-पोस मशीन का फिंगर प्रिंट रीडर उनकी उंगलियों के निशान नहीं पढ़ पा रहा था। ऐसे में भागबती बाई को राशन लेने में असुविधा हो रही थी। श्रीमती भागबती ने जनचौपाल में कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी परेशानी से अवगत कराया। इस पर कलेक्टर खाद्य अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे, जिस पर खाद्य विभाग के अधिकारियों ने आवश्यक दस्तावेज लेकर गांव के ही उनके पड़ोसी सुकालू राम ध्रुव को उनके लिए राशन लाने के लिए प्रतिनिधि नियुक्त किया है। अब भागबती बाई के प्रतिनिधि के द्वारा अंगूठा निशान लगाने पर भागबती बाई को खाद्यान्न प्राप्त हो रहा है। भागबती बाई एवं गिरजा साहू ने अपनी समस्या के तत्काल निराकरण करने पर जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Related post

Breaking news:कुल्हाडीघाट) भालूडीग्गी पहाडी के मध्य जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ अभी तक जारी है। घटनास्थल से अभी तक 14 नक्सलियों के शव के साथ 14 आटोमैटीक/अन्य हथियार बरामद किया गया है

Breaking news:कुल्हाडीघाट) भालूडीग्गी पहाडी के मध्य जंगल में पुलिस-नक्सली…

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में महिला/पुरूष नक्सली ढेर, इंसास, एस.एल.आर.सहित भारी मात्रा में आटोमैटिक व अन्य हथियार बरामद। जिला गरियाबंद के थाना मैनपुर…
बागेश्वर धाम के पं. धीरेन्द्र शास्त्री को राजिम कुंभ में आमंत्रित करने पहुँचे विधायक रोहित साहू

बागेश्वर धाम के पं. धीरेन्द्र शास्त्री को राजिम कुंभ…

  राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में विधायक रोहित के आमंत्रण को पं. धीरेन्द्र ने किया स्वीकार राजिम। आगामी माह…
गरियाबंद पुलिस के द्वारा 14 किलो ग्राम गांजा के साथ बालोद जिले के दो आरोपी को किए गिरफ्तार

गरियाबंद पुलिस के द्वारा 14 किलो ग्राम गांजा के…

  सम्पूर्ण कार्यवाही थाना फिंगेश्वर पुलिस टीम गरियाबंद। वरिष्ठ अधीकारियों के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *