
ग्राम पंचायत अतरमरा में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का शुभारंभ
- गरियाबंद न्यूजछत्तीसगढ़
- July 18, 2023
- 173
गरियाबंद। पांडुका ग्राम पंचायत अतरमरा में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन किया गया था। जिसमें छत्तीसगढ़िया खेल गिल्ली डंडा, सांगली, कच्चे, भंवरा, दौड़, लंबी कूद,कबड्डी आदि खेल का आयोजन किया गया था। जिसका शुभारंभ जनपद पंचायत के सदस्य सुश्री बूंदा साहू, सरपंच रामअधीन ध्रुव, सचिव चेतन सोनकर, ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष श्याम लाल साहू, गौठान समिति के अध्यक्ष राजू निषाद, खेमलाल यादव (गुरु जी), राजीव युवा मितान क्लब के के अध्यक्ष गोवर्धन यादव, सदस्य पंचगण एवं समस्त ग्रामवासी केे द्वारा किया गया। इस खेल में बच्चे से लेकर युवा भाई लोगों ने भी भाग लिया गया।