छुरा थाना क्षेत्र के भागे युवक- युवती तेलंगाना से लाए गए
- ChhattisgarhGariaband
- July 13, 2023
- 527
जिले के छुरा थाना क्षेत्र से लव जिहाद और धर्मांतरण मामले को लेकर जिन युवक – युवती की पुलिस तलाश कर रही थी वह तेलंगाना के निजामाबाद में मिले। बुधवार को दोनों को लेकर पुलिस निजामाबाद से गरियाबंद पहुंची। यहां सबसे पहले न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने उनका धारा 164 के तहत बयान कराया गया। इसके बाद शाम 5:00 दोनों के परिजनों और मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे हिंदू संगठनों को इसकी सूचना दे दी गई। परंतु खबर लिखे जाने (9 बजे ) तक दोनों के परिजन उनसे मिलने गरियाबंद नहीं पहुंचे। दोनों सिटी कोतवाली थाना गरियाबंद में ही परिजनों के आने का इंतजार कर रहे थे। यहां एसडीएम भूपेंद्र साहू और एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक ने दोनों के सामान्य पूछताछ भी की।इधर, एसडीओ गोपी पुष्पेंद्र नायक ने दोनों युवक – युवती के मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों को पुलिस निजामाबाद से गरियाबंद ले आई है। सिटी कोतवाली थाने में रखा गया है। परिजनों को भी सूचना दे दी गई कि वहां आकर उनसे मुलाकात कर ले, परंतु 9 बजे तक नहीं पहुंचा थे। फिर इधर सूत्रों से पता चला कि युवक युवती के आने की सूचना के लिए बाद छुरा में फिर से देर शाम सर्व समाज की बैठक आयोजित की गई। जिसमें दोनों युवती को लेकर आगे क्या करना है लेकर चर्चा खबर लिखे जाने तक जारी था। सूत्रों के मुताबिक सर्व समाज प्रमुख का कहना है कि मामला छुरा थाना क्षेत्र का है, इसीलिए पुलिस दोनों को छुरा थाने लाए और परिजनों से मुलाकात कराए पुलिस दोनों को गरियाबंद लाई।