छुरा थाना क्षेत्र के भागे युवक- युवती तेलंगाना से लाए गए

छुरा थाना क्षेत्र के भागे युवक- युवती तेलंगाना से लाए गए

जिले के छुरा थाना क्षेत्र से लव जिहाद और धर्मांतरण मामले को लेकर जिन युवक – युवती की पुलिस तलाश कर रही थी वह तेलंगाना के निजामाबाद में मिले। बुधवार को दोनों को लेकर पुलिस निजामाबाद से गरियाबंद पहुंची। यहां सबसे पहले न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने उनका धारा 164 के तहत बयान कराया गया। इसके बाद शाम 5:00 दोनों के परिजनों और मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे हिंदू संगठनों को इसकी सूचना दे दी गई। परंतु खबर लिखे जाने (9 बजे ) तक दोनों के परिजन उनसे मिलने गरियाबंद नहीं पहुंचे। दोनों सिटी कोतवाली थाना गरियाबंद में ही परिजनों के आने का इंतजार कर रहे थे। यहां एसडीएम भूपेंद्र साहू और एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक ने दोनों के सामान्य पूछताछ भी की।इधर, एसडीओ गोपी पुष्पेंद्र नायक ने दोनों युवक – युवती के मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों को पुलिस निजामाबाद से गरियाबंद ले आई है। सिटी कोतवाली थाने में रखा गया है। परिजनों को भी सूचना दे दी गई कि वहां आकर उनसे मुलाकात कर ले, परंतु 9 बजे तक नहीं पहुंचा‌ थे। फिर इधर सूत्रों से पता चला कि युवक युवती के आने की सूचना के लिए बाद छुरा में फिर से देर शाम सर्व समाज की बैठक आयोजित की गई। जिसमें दोनों युवती को लेकर आगे क्या करना है लेकर चर्चा खबर लिखे जाने तक जारी था। सूत्रों के मुताबिक सर्व समाज प्रमुख का कहना है कि मामला छुरा थाना क्षेत्र का है, इसीलिए पुलिस दोनों को छुरा थाने लाए और परिजनों से मुलाकात कराए पुलिस दोनों को गरियाबंद लाई।

Related post

हत्या कर शव को छुपाया, बदबू फैलने पर लोगों को किया गुमराह पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार

हत्या कर शव को छुपाया, बदबू फैलने पर लोगों…

  गरियाबंद पुलिस ने हत्या के मामले में किया खुलाशा आपसी विवाद के चलते हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर…
जिला स्तरीय राज्योत्सव में नितिन दुबे ने बांधा शमा, चंदा रे.. रायगढ़ वाले राजा.. हाय मोर कोचई पान.. गीत पर जमकर झूमे लोग

जिला स्तरीय राज्योत्सव में नितिन दुबे ने बांधा शमा,…

  गरियाबंद। जिला मुख्यालय में मंगलवार को आयोजित एक दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां…
छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन के जिला महासचिव गरियाबंद बनाए गए मनोज गोस्वामी

छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन के जिला महासचिव गरियाबंद बनाए गए…

  गरियाबंद। छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश रात्रे एवं प्रदेश संरक्षक टी एस कंवर व प्रदेश उपाध्यक्ष वेद भूषण…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *