
शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की हुई बैठक
- छत्तीसगढ़
- July 1, 2023
- 380
दर्रीपारा।शिक्षा सत्र 2023-24 में विद्यालय के सफल संचालन के लिए शुक्रवार को शाला प्रबंधन एवं विकास समिति का शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दर्रीपारा में आवश्यक बैठक आयोजित किया गया।
जिसमें उपस्थित सदस्यो के द्वारा नवनिर्मित कक्ष की पूर्णता,अध्ययन- अध्यापन के लिए विषयवार शिक्षक एवं अन्य स्टाफ की उपलब्धता एवं मांग विषयक तथा शाला में मूलभूत आवश्यकता एवं उपलब्ध संसाधन के उपयोग पर चर्चा किया गया।इस अवसर पर ग्राम पंचायत दर्रीपारा सरपंच सुनीता नेताम,शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष नोहर देवांगन,प्रभारी प्राचार्य डी के ठाकुर ,एम के ठाकुर,सदस्य एम आर सोम,भोला राम ध्रुव,सुंदर लाल साहू,जयराम साहू,पन्नू नेताम,सुश्री एम के मिंज,सुश्री सुषमा वर्मा,शिक्षक ओपी ध्रुव,टिकेश्वर यादव,चम्पा पटेल,मिना ध्रुव आदि उपस्थित थे।