- गरियाबंद
- No Comment
तानिया मिर्चे का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन : शाला प्रबंधन ने दी बधाई

गरियाबंद। सरस्वती शिशु मंदिर गरियाबंद की कक्षा पांचवी की छात्रा तानिया मिर्चे का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु हुआ है। तानिया के पिता आसकरण मिर्चे जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र गरियाबंद के कर्मचारी हैं, जबकि उनकी माता श्रीमती मधु मिर्चे गृहिणी हैं। इससे पहले भी तानिया के बड़े भाई हर्षवर्द्धन मिर्चे का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हो चुका है।
तानिया शुरू से ही सरस्वती शिशु मंदिर गरियाबंद की मेधावी छात्राओं में से एक थीं। वह जवाहर नवोदय स्कूल प्रवेश परीक्षा पर ध्यान केंद्रित कर पढ़ाई कर रही थी। इसके साथ ही उज्जवल लक्ष्य के संस्थापक शिक्षक नारायण प्रसाद देवांगन खरोरा से ऑनलाइन मार्गदर्शन ले रहे थे।
तानिया मिर्चे का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन पर शाला प्रबंधन समिति और संस्था की प्राचार्य चैनसिंह बघेल व कक्षाचर्या देवराज एवं स्टाफ ने उन्हें इस सफलता के लिए बधाई और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।