नवजात शिशु को आशीर्वाद देने पहुंचे समाजसेवी
- गरियाबंदछत्तीसगढ़
- June 13, 2023
- 516
छुरा। ग्राम भैंसामुडा (छुरा)निवासी वेदराम ध्रुव एवं पुत्रवधु पुष्पा ध्रुव जी के प्रथम कन्या रत्न की प्राप्ति हुई है जिस के उपलक्ष्य में छट्ठी व नामकरण संस्कार का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें सम्मिलित होकर नवजात शिशु एवं ध्रुव परिवार को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित किया गया और इसी बीच संध्याकालीन चंचल ज्योति बालिका मानस परिवार छुही जिला धमतरी (छ.ग.)का राम कथा का रसपान किया गया इसी मौके पर नगर की समाजसेवी मनोज पटेल,कृष्णा पटेल,रूपनाथ बंजारे,पुनितराम ठाकुर,लोकेंद्र ठाकुर,सरपंच गोकुल ध्रुव, इत्यादि लोग उपस्थित थे।