ग्राम कुड़ेरादादर के पावन स्थल अंजनी आश्रम में अग्रहरी वैश्य गुप्ता समाज का विशेष बैठक संपन्न
- ChhattisgarhGariaband
- June 6, 2023
- 353
छुरा,,,आज दिनांक 04-06-2023 दिन रविवार ग्राम कुड़ेरादादर के पावन स्थल अंजनी आश्रम में अग्रहरी वैश्य गुप्ता समाज का विशेष बैठक संपन्न हुआ जिसमें समाज के सभी प्रमुख पदाधिकारी की उपस्थिति रही जिला अध्यक्ष श्री कृष्णा गुप्ता जिला सचिव श्री मनोज गुप्ता क्षेत्रीय अध्यक्ष गरियाबंद श्री सेवा राम गुप्ता रसेला अध्यक्ष श्री मोहित अग्रवाल खल्लारी अध्यक्ष श्री संतोष गुप्ता फिंगेश्वर अध्यक्षश्री जगन्नाथ गुप्ता जिला उपाध्यक्ष श्री उत्तम गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष श्री राजेन्द्र गुप्ता जिला प्रमुख सलाहकार श्री भेखराम गुप्ता श्री झंवर अग्रवाल श्री नोहर अग्रवाल श्री टिलेस्वर गुप्ता श्री अशोक अग्रवाल श्री ख़िलावन गुप्ता श्री रवि गुप्ता श्री नुमेश गुप्ता श्री पूरण गुप्ता समीर गुप्ता सहित सभी अग्रहरी उपस्थित थे कार्यक्रम के सुरुवात में संत श्री अंजनी नंदन शरण जी के द्वारा सभी समाज प्रमुखों को दक्षिण मुखी हनुमान जी माँ दुर्गा मनोकामना ज्योत एवं अग्रसेन महाराज जी की विधि विधान से पूजा अर्चना कराया गया।
उसके के बाद श्री अंजनी शरण द्वारा सामाजिक बंधुओं को आशीर्वाद स्वरूप ज्ञान की बाते बताई गई सर्वप्रथम क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री सेवा राम गुप्ता के द्वारा समाज के लोगो को सामाजिक सभी गतिविधियों में अपनी बढ़ चढ़ कर रुचि लेने एवं सभी कार्यक्रम में सहभागी बने इस विषयों पर जोर दिया गया जिला अध्यक्ष श्री कृष्णा गुप्ता के द्वारा समाज के सभी युवावों को सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने एवं महाराजा अग्रसेन जी को आदर्श मानकर उनके सिद्धान्तों पर पूरे समाज को चल कर आगे बढ़ना है सभी प्रमुखों द्वारा अपनी अपनी विचार व्यक्त किया गया कार्यक्रम के समापन बेला में श्री झंवर अग्रवाल ने आये हुए सभी सामाजिक बंधुओं का आभार व्यक्त किया।